
बाराबंकी, 17 जुलाई 2025
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां बीटेक की पढ़ाई कर रहे 20 वर्षीय छात्र तुषार वर्मा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले उसने एक 34 सेकेंड का वीडियो बनाया, जिसमें उसने अपनी प्रेमिका और उसके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए। यह मामला मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के जेवली गांव का है, जहां का तुषार निवासी था।
तुषार ने मंगलवार रात अपनी मां और बहन के साथ खाना खाया और फिर घर की दूसरी मंजिल पर सोने चला गया। रात करीब 3 बजे उसने मोबाइल से एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने कहा कि उसकी गर्लफ्रेंड ने झूठे आरोप लगाकर उसके परिवार से 30 लाख रुपये वसूल लिए। साथ ही यह भी बताया कि समझौते के बावजूद उसका परिवार लगातार प्रताड़ना झेल रहा है। इसके बाद तुषार ने अपनी मां की साड़ी से फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली।
सुबह जब परिवारवालों ने उसका शव देखा तो कोहराम मच गया। पुलिस को तुरंत सूचना दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और अब मामले की जांच कर रही है। मृतक छात्र बाराबंकी शहर के लखपेड़ाबाग में रहकर बीटेक की पढ़ाई कर रहा था।
जांच में सामने आया कि तुषार की दोस्ती एक इंटर की छात्रा के भाई से हुई थी। इसी दौरान तुषार और छात्रा में प्रेम संबंध हो गया। कुछ समय पहले लड़की के परिवार ने तुषार पर शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह लड़की को परेशान करता है। पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौता कराया, जिसके तहत छात्रा के परिवार ने लाखों रुपये लिए थे।
तुषार की मां और परिजनों का कहना है कि बेटे को न्याय मिलना चाहिए और आरोपी परिवार पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।






