DelhiHo Halla Special

बजट स्पेशल : 12 लाख तक इनकम टैक्स नहीं, किसानों-महिलाओं का विशेष ध्यान

नई दिल्ली, 1 फरवरी 2025:

केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को संसद में आम बजट पेश किया। बजट में खासकर गरीब, युवा, अन्नदाता और महिलाओं को प्राथमिकता दी गई है। उनके लिए कई घोषणाएं की गई हैं।

बजट की खास बातें

कुल भाषण अवधि: 74 मिनट (अब तक का दूसरा सबसे छोटा बजट भाषण)
टैक्स का जिक्र किया: 51 बार
टीडीएस/टीसीएस: 26 बार
कस्टम: 22 बार
टैक्सपेयर्स: 22 बार
किसान: 20 बार

महिलाओं के लिए क्या है खास

-फर्स्ट टाइम एन्टरप्रन्योर्स बनने वाली पांच लाख महिलाओं (एससी/एसटी) के लिए 2 करोड़ रुपये का लोन शुरू करेगी सरकार।
-पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए खास स्कीम लाई जाएगी।
-सक्षम आंगनबाड़ी और पोषण 2.0 की शुरुआत होगी।

किसानों के लिए क्या है खास

-अगले 6 साल में मसूर, उड़द, तुअर जैसी दालों की पैदावार बढ़ाने पर जोर।
-कपास की पैदावार बढ़ाने के लिए 5 साल तक मिशन मोड पर होगा काम।
-किसान क्रेडिट कार्ड पर कर्ज की लिमिट 3 से बढ़ाकर 5 लाख।
-फसलों की उपज बढ़ाने के लिए शुरू होगी पीएम धन-धान्य योजना, 1.7 करोड़ किसानों को होगा फायदा, राज्य सरकारों के सहयोग से देश के 100 जिलों में चलाई जाएगी योजना।

वेतनभोगी वर्ग के लिए खास

-12 लाख तक की आय पर नहीं लगेगा टैक्स।
-पिछले 4 साल का आईटीआर एक साथ फाइल किया जा सकेगा।
-सीनियर सिटीजन के लिए टीडीएस की सीमा 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख।

खिलौनों का हब बनेगा भारत

-भारत को खिलौनों का हब बनाने की योजना।
-मेड इन इंडिया के अंतर्गत अच्छी क्वालिटी के खिलौनों का होगा निर्माण।
-क्लस्टर्स, हुनर और निर्माण का ईकोसिस्टम बनाने पर जोर ताकि अच्छी क्वालिटी के, अनोखे किस्म के खिलौने बनाए जा सकें।

एमएसएमई के लिए खास

-एमएसएमई के लिए लोन गारंटी कवर 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़। 1.5 लाख करोड़ तक का कर्ज मिलेगा।
-स्टार्टअप के लिए लोन अमाउंट 10 करोड़ से बढ़ाकर 20 करोड़ रुपए। गारंटी फीस होगी कम।
-उद्यम पोर्टल पर रजिस्‍टर्ड सूक्ष्‍म उद्यमों के लिए 5 लाख की क्रेडिट लिमिट वाले स्‍पेशल कस्‍टमाइज क्रेडिट कार्ड शुरू होंगे। पहले साल में 10 लाख क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे।

हवाई यात्रा करने वालों के लिए खास

-एयर कनेक्टिविटी बेहतर करने के लिए देश के छोटे शहरों को 88 एयरपोर्ट से जोड़ा जाएगा।
-120 नए गंतव्यों तक क्षेत्रीय कनेक्टिविटी बढ़ाई जाएगी।
-1 हजार करोड़ लोगों को हवाई जहाज से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
-बिहार में 3 ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट दिए जाएंगे।

पर्यटन सेक्‍टर के लिए खास

-50 पर्यटन स्थलों को विकसित किया जाएगा।
-हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट के लिए कौशल विकास कार्यक्रम।
-होम स्टे के लिए मुद्रा ऋण, यात्रा और संपर्क में सुधार।
-वीजा शुल्क में छूट के साथ ई-वीजा को बढ़ावा।

बजट में और क्‍या है खास

-इंडियन एआई के लिए 500 करोड़ रुपये का एलान।
-छात्रों की सुविधा के लिए साल 2014 के बाद शुरू किए गए पांच आईआईटी में बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर।
-मेडिकल एजुकेशन में अगले 5 साल में 75 हजार सीटें बढ़ेंगी।
-कैंसर की दवाएं सस्‍ती। देश के सभी सरकारी अस्पतालों में कैंसर डे केयर सेंटर बनेंगे।
-36 जीवन रक्षक दवाओं पर पूरी तरह ड्यूटी टैक्स खत्म किया गया।
-6 जीवन रक्षक दवाओं पर कस्टम ड्यूटी 5 प्रतिशत कर दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button