गाजीपुर,3 दिसंबर 2024
रेलवे भूमि पर बने पीएम आवासों पर बुलडोजर की चेतावनी से बांसफोड़ और कंजर समाज के लोग संकट में हैं। रेलवे ने महाराजगंज रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित अवैध कब्जों की जांच के बाद 12 मकान मालिकों को मकान खाली करने का नोटिस जारी किया है, जिसमें दो पीएम आवास भी शामिल हैं। इन मकानों को रेलवे भूमि पर अवैध पाया गया है। 2 दिसंबर को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई होनी थी, लेकिन प्रशासनिक कारणों से टाल दी गई।
अब नई तारीख तय की जाएगी।लाभार्थियों का कहना है कि उन्होंने ग्राम प्रधान और सरकारी योजना के तहत यह मकान बनाए थे। पीएम आवास की लाभार्थी फूल कुमारी ने बताया कि उन्हें योजना के तहत धनराशि मिली थी, जिसके बाद उन्होंने यह घर बनाया। परियोजना निदेशक राजेश यादव ने स्पष्ट किया कि लाभार्थियों को जमीन के पट्टे या जियो टैगिंग के माध्यम से आवास दिए जाते हैं, लेकिन रेलवे की जमीन पर निर्माण नियमों का उल्लंघन है। मामले ने प्रशासन और स्थानीय लोगों के बीच विवाद खड़ा कर दिया है।