CrimeUttar Pradesh

दबंगों ने ग्राम पंचायत अधिकारी को पीटा – वीडियो हुआ वायरल

मयंक चावला

आगरा, 6 दिसम्बर 2024:

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के इरादत नगर थाना क्षेत्र के गांव मुबारकपुर में दबंगों ने गुरुवार को ग्राम पंचायत अधिकारी के साथ गाली-गलौज और मारपीट की। घटना के दौरान सरकारी दस्तावेज भी फाड़ दिए गए। ग्राम पंचायत अधिकारी मदन कुमार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

ग्राम पंचायत अधिकारी मदन कुमार ने बताया कि गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे उन्हें सूचना मिली कि मुबारकपुर गांव में मंदिर के पास चल रहे नाली निर्माण को कुछ लोग तोड़ रहे हैं। मौके पर पहुंचकर अधिकारी जब स्थिति का जायजा ले रहे थे, तभी नीरज उर्फ बंटी, उसके पिता दीवान सिंह और चार-पांच अन्य लोगों ने उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की और सरकारी दस्तावेज छीनकर फाड़ दिए।

घटना का एक 8 सेकंड का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें ग्राम पंचायत अधिकारी को थप्पड़ मारे जाते हुए देखा जा सकता है।

थाना इरादत नगर पुलिस ने ग्राम पंचायत अधिकारी की तहरीर के आधार पर सरकारी कार्य में बाधा और लोक सेवक से मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है, लेकिन वे घटना के बाद से फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
यह घटना सरकारी अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button