
अंशुल मौर्य
वाराणसी, 30 मार्च 2025:
यूपी की शिवनगरी में चैत्र नवरात्रि पर देवी मां के मंदिरों में हजारों श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन कर नवरात्रि पर्व का शुभारंभ किया। वहीं नव संवत्सर पर महादेव का भी विशेष जलाभिषेक किया गया।
मां शैलपुत्री मंदिर में श्रद्धालुओं ने अर्पित की चुनरी
बनारस के सिटी स्टेशन से चार किलोमीटर दूर स्थित मां शैलपुत्री के मंदिर में चुनरी भेंट करने के लिए लम्बी लाइनें लगीं रहीं। चैत्र नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री के दरबार में भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा है। मंदिर परिसर जय माता दी के जयकारों से गूंज रहा है। लाल फूल, चुनरी, नारियल और सुहाग का सामान लेकर पहुंचे भक्तों की कतारें लगीं हैं। दूर-दराज से आए भक्तों के लिए यह मंदिर आस्था का केंद्र है।
गायघाट पर माता मुखनिर्मलिका गौरी के दर्शन को लगी कतारें
गंगा किनारे गायघाट स्थित माता मुखनिर्मलिका गौरी के दर्शन और पूजन के लिए भोर से ही भक्तों का तांता लगा रहा। श्रद्धालु हाथों में नारियल, चुनरी और मिष्ठान लिए मंदिर पहुंचे। माता को भेंट चढ़ाने के बाद भक्तों ने शीश नवाया और अपने परिवार के सुख, समृद्धि व शांति की कामना की। पुजारी उमाशंकर ने बताया कि चैत्र नवरात्रि में माता मुखनिर्मलिका गौरी के रूप में
नव संवत्सर के शुभारंभ पर देवाधिदेव का हुआ विशेष अभिषेक

नव संवत्सर व चैत्र नवरात्रि प्रारम्भ के शुभ अवसर पर महादेव की नगरी बाबा काशी विश्वनाथ धाम में विशेष पूजा-अर्चना हुई। प्रातःकाल मंगला आरती के बाद काशी की प्रथम शक्तिपीठ, माता विशालाक्षी द्वारा प्रेषित नौ पवित्र कलशों में भरे गंगाजल से श्री विश्वेश्वर महादेव ज्योतिर्लिंग का भव्य जलाभिषेक किया गया।