संभल,24 नवंबर 2024
उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर रविवार सुबह बड़ा हंगामा हो गया। हिंदू पक्ष द्वारा जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर होने का दावा किए जाने के बाद कोर्ट के आदेश पर सर्वे टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान बड़ी संख्या में उपद्रवी इकट्ठा हो गए और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया। मौके पर डीएम, एसपी सहित भारी पुलिस बल तैनात है, जबकि पूरे इलाके में तनाव व्याप्त है।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए प्रशासन ने जामा मस्जिद की ओर जाने वाले सभी रास्ते बंद कर दिए हैं और सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे और पीएसी बल तैनात किए गए हैं। इससे पहले, सपा सांसद जिया उर रहमान के पिता समेत 34 लोगों को शांति भंग की आशंका में पाबंद किया गया था। मस्जिद में हरिहर मंदिर होने का दावा विवाद का मुख्य कारण बना हुआ है, और पुलिस-प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।