बीजापुर,4 जनवरी 2025
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर और उसके भाई रितेश चंद्राकर की गिरफ्तारी हुई है। सुरेश ने 2005 में स्पेशल पुलिस ऑफिसर (SPO) के रूप में कार्य किया था, बाद में ठेकेदारी का काम शुरू किया और भ्रष्टाचार के जरिए उसने संपत्ति अर्जित की। सुरेश का नाम कांग्रेस से जुड़ा था और उसे महाराष्ट्र चुनाव में स्टार प्रचारक बनाया गया था। स्थानीय पत्रकारों के मुताबिक, मुकेश ने एक सड़क निर्माण परियोजना में भ्रष्टाचार की रिपोर्ट की थी, जिससे सुरेश नाराज था।
मुकेश की हत्या के बाद, उसका शव सुरेश के फार्म हाउस के सेप्टिक टैंक में पाया गया। पुलिस के मुताबिक, मुकेश को 1 जनवरी को बुलाया गया और उसके बाद उसका फोन बंद हो गया। सुरेश और मुकेश के पारिवारिक रिश्ते थे, लेकिन सड़क के भ्रष्टाचार के खुलासे ने सुरेश को गुस्सा दिलाया। हत्या के बाद, रितेश ने शव को छिपाने के लिए उसे सेप्टिक टैंक में डाल दिया और उसे प्लास्टर से ढक दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।