Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ : धमतरी में ड्यूटी से अपने घर लौट रहे पुलिस जवान की सड़क हादसे में मौत, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

धमतरी, 15 दिसम्बर 2024

धमतरी में एक भीषण सड़क हादसा में आरक्षक की दर्दनाक मौत हो गई है। दअरसल संबलपुर निवाशी केशव मुरारी सोरी भखारा थाना में आरक्षक के रूप में पिछले दो वर्षों से पदस्त था। नाइट ड्यूटी खत्म कर अपने घर संबलपुर वापस मोटरसाइकल से रवाना हुए थे। इस दौरान अर्जुनी चौक पेट्रोल पंप के पास पेट्रोल से भरे ट्रक के चपेट में आ गए। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि आरक्षक का सर धड़ से अलग हो गया। बताया जाता है मृतक आरक्षक शहिद नारायण सोरी के पुत्र थे। हादसे के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक के परिजनों ने बताया कि एक्सीडेंट होने के बाद पुलिस तत्काल मौके पर नहीं पहुंची। बहरहाल पुलिस मर्ग कायम कर आगे की जांच कार्यवाही में जुट गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button