देहरादून: 4 फरवरी, 2025
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली से देहरादून आते ही रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम में 38वें राष्ट्रीय खेलों की विभिन्न व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इस अवसर पर, मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों के लिए प्रदान की जा रही भोजन व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया। उन्होंने स्वयं खिलाड़ियों को भोजन परोसा और उनके साथ बैठकर भोजन का अनुभव साझा किया।

मुख्यमंत्री ने कहा, “राज्य में 38वें राष्ट्रीय खेलों की अच्छी शुरुआत हुई है। हमारा प्रयास है कि देवभूमि उत्तराखंड से सभी खिलाड़ी बेहतरीन अनुभव लेकर जाएं। हमने खिलाड़ियों और आगंतुकों को हर संभव सुविधा प्रदान करने का विशेष ध्यान रखा है।” उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रीय खेलों का अनुभव राज्य के लिए अत्यंत कारगर सिद्ध होगा, जिससे प्रदेश के खिलाड़ियों की क्षमता और प्रदर्शन में निखार आएगा।

इस अवसर पर, प्रमुख सचिव खेल श्री अमित सिन्हा, खेल निदेशक श्री प्रशांत आर्य, और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून श्री अजय सिंह भी मौजूद थे, जिन्होंने मुख्यमंत्री के निरीक्षण में अपना योगदान दिया।
