लखनऊ, 22 दिसंबर 2025:
आपदा और आपात स्थितियों में आम नागरिकों की सुरक्षा को मजबूत करने के उद्देश्य से नागरिक सुरक्षा संगठन द्वारा संचालित तृतीय बैच का क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार को संपन्न हो गया। इस प्रशिक्षण में 90 वार्डेन को विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षित किया गया।
समापन समारोह में पुलिस उपायुक्त, पश्चिमी जोन लखनऊ विश्वजीत श्रीवास्तव (आईपीएस) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान चीफ वार्डेन अमरनाथ मिश्र ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवक आपदा प्रबंधन, आपातकालीन परिस्थितियों और त्योहारों के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन की महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने प्रशिक्षित वार्डेन से अपेक्षा जताई कि वे प्रशिक्षण के दौरान अर्जित ज्ञान और कौशल का उपयोग समाज और राष्ट्रहित में करेंगे तथा आवश्यकता पड़ने पर पूरी तत्परता और अनुशासन के साथ अपने दायित्व निभाएंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान समय में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं, इसे ध्यान में रखते हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम में साइबर क्राइम से संबंधित कक्षाएं कराई गई हैं और आने वाले बैचों में भी यह प्रशिक्षण जारी रहेगा। इसके साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ रही मौतों पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि यदि वार्डेन प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण लेना चाहें, तो प्रशिक्षित डॉक्टरों की टीम के माध्यम से यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
चीफ वार्डेन अमरनाथ मिश्र ने वार्डेन को कर्तव्यनिष्ठा और सेवा भावना का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि नागरिक सुरक्षा संगठन का उद्देश्य आम नागरिकों को आपदा और आपात स्थितियों के प्रति जागरूक करना और संकट के समय त्वरित सहायता उपलब्ध कराना है। इस अवसर पर नागरिक सुरक्षा संगठन के स्टाफ ऑफिसर ऋतु राज रस्तोगी, डी.डब्ल्यू. सुनील शुक्ला, नफीस अहमद, डी.डी.डब्ल्यू. राम गोपाल, इमरान, संतोष, एडीसी मनोज कुमार वर्मा, ऋषि कुमार, ममता रानी, रेखा, मुकेश सहित अन्य पदाधिकारी, प्रशिक्षक और स्वयंसेवक उपस्थित रहे।






