
महराजगंज, 5 अप्रैल 2025:
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार की दोपहर महराजगंज जिले में रोहिन बैराज का लोकार्पण करने के बाद जनसभा में वक्फ बोर्ड पर तीखा हमला बोला। सीएम ने संशोधन विधेयक पास होने का जिक्र करते हुए कहा कि अब वक्फ बोर्ड के नाम पर जमीनों पर कोई डकैती नहीं डाल सकेगा।
यूपी में हुआ था लाखों एकड़ जमीन पर नाजायज कब्जा, लूट पर लगेगी लगाम
सीएम ने कहा कि पिछली सरकारों के पास परिवारों का पेट भरने से ही फुर्सत नहीं थी तो प्रदेश का विकास कैसे होता। इन्हीं के कार्यकाल में प्रदेश के अंदर लाखों एकड़ जमीन पर वक्फ बोर्ड के नाम पर नाजायज कब्जा किया गया था। अब ये संभव नही है वक्फ संशोधन विधेयक आने से वक्फ बोर्ड के नाम पर कोई डकैती नहीं डाल सकेगा। अब राजस्व व सार्वजनिक सम्पत्ति पर स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल बैराज, पुल का निर्माण हो सकेगा। वक्फ बोर्ड के नाम पर हो रही जमीनों की लूट पर रोक लगेगी।
रोहिन बैराज का किया लोकार्पण, तुलसीपुर में किए मां पाटेश्वरी के दर्शन
सीएम ने महराजगंज में रोहिन बैराज का लोकार्पण किया। वहीं 654 करोड़ की 629 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी किया। इससे पूर्व सीएम चैत्र नवरात्रि’ की अष्टमी तिथि पर बलरामपुर जिले के तुलसीपुर स्थित आदिशक्ति मां पाटेश्वरी देवी शक्तिपीठ में दर्शन-पूजन किया।







