देहरादून, 6 जुलाई 2025:
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल रामनगर स्थित कार्बेट नेशनल पार्क की सैर की। खुली जीप पर सवार पार्क की प्राकृतिक संपदा को निहारा और वन्यजीवन की झलक देखी। इस खास मौके पर ‘एक पेड़ मां के नाम अभियान’ के तहत अन्य लोगों की हिस्सेदारी के साथ 1000 पौधे रोपे गए। सीएम ने कहा कि यह महज रोपण नहीं प्रकृति के प्रति सम्मान का प्रतीक है।
रविवार की सुबह सीएम धामी अपने काफिले के साथ प्राकृतिक संपदा से भरे कार्बेट नेशनल पार्क पहुंचे। वन विभाग की टीम से मुलाकात कर उनके पर्यावरण संरक्षण और हरियाली संवर्धन के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की। सीएम को अपने बीच पाकर उत्साहित टीम ने इस खास पल को कैमरे में कैद किया। इसके बाद वो यहां मौजूद हाथियों के झुंड के पास पहुंचे। अपने हाथों से उन्हें केला खिलाया। यहां उनके आगमन की खबर पाकर स्थानीय समुदाय के लोग और पर्यावरण प्रेमी भी जुट गए थे। इन सबके साथ सीएम ने पौधरोपण अभियान में हिस्सा लिया।
‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत कतारबद्ध होकर खोदे गए गड्ढों में सभी ने एक-एक पौधा रोपा। सीएम ने भी कई पौधों का रोपण किया। रोपित किये गए पौधों में ये ध्यान रखा गया कि पौधे बड़े होकर वन्यजीवों को फल दे सकें। उन्होंने कहा कि यह अनुभव केवल प्रकृति की सुंदरता को देखने का नहीं, बल्कि जैव विविधता और प्रकृति की अनमोल विरासत से जुड़ने का अवसर भी है। राज्य सरकार के निरंतर प्रयासों के फलस्वरूप जंगल सफारी पर्यटन को आज एक नई पहचान मिली है। देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक उत्तराखण्ड आ रहे हैं, जिससे राज्य की पर्यटन आधारित अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है। इसके साथ ही स्थानीय लोगों के लिए स्वरोजगार और आजीविका के नए द्वार भी खुले हैं। यह महज एक पौधा रोपण नहीं, बल्कि मातृत्व और प्रकृति के प्रति सम्मान का भावपूर्ण प्रतीक है।
पौधरोपण के बाद सीएम धामी काफी दूर तक पैदल चले फिर खुली जीप पर सवार हुए और वन्यजीवन व प्रकृति को करीब से निहारा। अपनी सैर के दौरान वन विभाग द्वारा बनाये गए वॉच टॉवर पर चढ़कर दूर दूर के नजारे देखे। वो वन विभाग के अफसरों से जानकारी भी लेते रहे।