देहरादून, 14 नवंबर 2025:
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी माता के साथ पिथौरागढ़ जिले स्थित अपने पैतृक गांव टुंडी-बारमौं पहुंचे। लंबे समय बाद गांव लौटने पर उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात की और गांव के मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की।
गांव पहुंचकर मुख्यमंत्री का मन पुराने दिनों की यादों से भर उठा। उन्होंने बताया कि यह वही जगह है जहां उन्होंने अपना बचपन बिताया, पहली बार स्कूल जाने का अनुभव लिया और गांव की संस्कृति व परंपराओं ने उनके जीवन को दिशा दी। धामी ने कहा कि मां के साथ गांव लौटना उनके लिए बेहद भावुक पल था।
मुख्यमंत्री ने बताया कि गांव के बुजुर्गों ने आज भी उन्हें बचपन के नाम से पुकारा, जिसका अपनापन शब्दों में बयान करना मुश्किल है। बच्चों और युवाओं से मिलकर भी उन्हें अपने बचपन की यादें ताजा हो गईं। उन्होंने कहा कि गांव का हर आंगन, हर मोड़ उन्हें फिर पुराने दिनों में ले गया। उनके अनुसार, टुंडी-बारमौं सिर्फ उनका गांव नहीं, बल्कि उनकी जड़ें और पहचान है।
धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘अपने गांव लौटो’ के संदेश को आगे बढ़ाते हुए उत्तराखंड के लोगों को अपने पैतृक घरों का ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने आग्रह किया कि जो लोग गांव से बाहर रहते हैं, उन्हें भी गांव के विकास में अपनी भूमिका निभानी चाहिए, क्योंकि प्रवासी उत्तराखंडियों का योगदान गांवों के भविष्य को मजबूत बना सकता है।






