Uttar Pradesh

सीएम ने केजीएमयू को दी 941 करोड़ की सौगात, कहा…महामारी का सामना कर मील के पत्थर गढ़े

लखनऊ, 14 जुलाई 2025:

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को किंग जाॅर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में 941 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। सीएम ने कहा कि यूनिवर्सिटी ने दो महामारी का डटकर सफलतापूर्वक सामना किया और 120 साल की शानदार यात्रा में मील के पत्थर स्थापित किये।

सुपर स्पेशलिटी सेंटर में भर्ती मरीजों से मिले, कार्डियोलॉजी विंग का जायजा लिया

सोमवार को सीएम मुख्यमंत्री ने 92 बेड के कार्डियोलाॅजी आईसीयू भवन और 340 बेड के ऑर्थोपेडिक सुपर स्पेशियलिटी सेंटर का लोकार्पण किया। इसके साथ ही 300 बेड की क्षमता वाले जनरल सर्जरी विभाग के नए भवन, 500 बेड वाले ट्रामा-2 भवन, नए प्रशासनिक भवन, 450 बिस्तरों की क्षमता के पांच मंजिला डायग्नोस्टिक सेंटर और 14 नए कमरों वाले गेस्ट हाउस का शिलान्यास किया। सीएम ने ऑर्थोपेडिक सुपर स्पेशलिटी सेंटर में भर्ती मरीजों का हालचाल जाना। इसके बाद न्यू कार्डियोलॉजी विंग का जायजा लिया।

मेडटेक की दिशा में IIT कानपुर संग मिलकर हो रहा काम

लोकार्पण व शिलान्यास समारोह में सीएम ने कहा कि IIT कानपुर के साथ मिलकर हम मेडटेक की दिशा में काम कर रहे हैं। IIT कानपुर और KGMU को मिलकर आगे जाना होगा। पिछले 11 साल में आपने बदलते हुए भारत को देखा। भारत की प्रगति दुनिया को प्रभावित कर रही है। 11वीं अर्थव्यवस्था से लेकर चौथी अर्थव्यवस्था बनाना है। आज़ादी के बाद से 1999 तक महज एक एम्स था। अटल जी के कार्यकाल में 6 एम्स की सौगात मिली। आज देश मे 24 एम्स है। वहां इलाज के साथ शोध की उपलब्धता ही एम्स की खासियत है।

केजीएमयू ने 120 साल की शानदार यात्रा में मील के पत्थर स्थापित किए

KGMU प्रदेश का एकमात्र चिकित्सा संस्थान है, जिसने पिछली एक सदी में 2 बड़ी महामारी का सामना किया है। प्रदेश में कोरोना के जांच की शुरुआत भी यूपी में यही से हुई है। पहले 100 बेड भी यही रिजर्व हुए हैं। KGMU ने 120 वर्षों की अपनी शानदार यात्रा में अनेक मील के पत्थर गढ़े हैं। पिछले 11 वर्षों में आपने बदलते हुए भारत को देखा है। प्रदेश के 75 जनपदों में एक-एक मेडिकल कॉलेज (One District, One Medical College) की संकल्पना को साकार करते हुए आज हम दिखाई दे रहे हैं।

मजबूत नर्सिंग सेवा से मिलेंगे बेहतर परिणाम

आज नर्सिंग और पैरामेडिकल में भी उत्तर प्रदेश के अंदर नए-नए नर्सिंग कॉलेज स्थापित हो रहे हैं। नर्सिंग सेवा जितनी मजबूत होगी हम उतने बेहतर परिणाम देने में सफल हो सकते हैं। इस माैके पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और स्वास्थ्य राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा, कुलपति प्रो सोनिया नित्यानंद और प्रो केके सिंह मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button