Uttar Pradesh

सीएम ने किया विद्यालय का भूमि पूजन, चित्रगुप्त मंदिर सभा की कार्यकारिणी को शपथ ग्रहण कराई

हरेंद्र दुबे

बस्ती/गोरखपुर, 9 सितंबर 2025 :

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज मंगलवार को बस्ती जिले के बसहवां में सरस्वती विद्या मंदिर की आधार शिला रखी। यहां सभा को संबोधित करने के बाद सीएम तीन दिवसीय प्रवास के लिए गोरखपुर पहुंच गए। प्रवास के दौरान वो कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

हर क्षेत्र में समाज को नेतृत्व दे रहे सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र

बस्ती में विद्यालय के लिए भूमि पूजन करने के बाद सीएम ने कार्यक्रम में कहा कि सरस्वती विद्या मंदिर से निकले छात्र आज जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में समाज को नेतृत्व भी दे रहे हैं और समाज का मार्गदर्शन भी कर रहे हैं। आज उत्तर प्रदेश के युवा को अपने ही गांव, अपने ही क्षेत्र और अपने ही जनपद में रोजगार व नौकरी की गारंटी मिल रही है। परिणामस्वरूप, वह उत्तर प्रदेश की समृद्धि में अपना योगदान दे रहा है।

गोरखनाथ मंदिर में माथा टेका, साप्ताहिक कथा में शामिल हुए सीएम

सीएम यहां से रवाना होकर तीन दिन के प्रवास के लिए गोरखपुर पहुंचे। यहां गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी ने बाबा गुरु गोरखनाथ को नमन किया और ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ की समाधि पर पूजा अर्चना कर मत्था टेका। सीएम ने गोरखनाथ मंदिर में चल रही है साप्ताहिक कथा में शामिल हुए। बता दें कि ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ महाराज और महंत अवेद्यनाथ महाराज की पुण्यतिथि पर साप्ताहिक श्रद्धांजलि समारोह का शुभारंभ गत 4 सितंबर को हुआ था। दोनों महंत की पुण्यतिथि पर 10 व 11 सितंबर को होने वाली श्रद्धांजलि सभा में सीएम स्वयं मौजूद रहेंगे।

जीवन से जुड़े हर पक्ष में चित्रगुप्त समाज के महापुरुषों ने दिया योगदान

सीएम मंगलवार को सिविल लाइंस स्थित गोरखपुर क्लब में चित्रगुप्त मंदिर सभा की नई कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। सीएम ने नवनिर्वाचित पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। इस दौरान कहा कि पूरे देश मे कायस्थ समाज प्रबुद्ध समाज माना जाता है। स्वामी विवेकानंद और सुभाष चंद्र बोस व डॉ राजेन्द्र प्रसाद का जिक्र कर सीएम ने कहा कि जीवन से जुड़े हर पक्ष में इस समाज के महापुरुषों ने विशिष्ट योगदान दिया है। कलम और तलवार का तालमेल चित्रगुप्त समाज के महापुरुषों में देखने को मिला। इस मौके पर वन पर्यावरण राज्य मंत्री डॉ अरुण कुमार सक्सेना और डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव महापौर भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button