Uttar Pradesh

CSIR के स्टार्टअप कॉन्क्लेव में पहुंचे सीएम, कहा… सरकार नीतियां बनाने संग विचारों को दे रही पंख

लखनऊ, 15 सितंबर 2025 :

यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान में सीएसआईआर (CSIR) स्टार्टअप कॉन्क्लेव 2025 के समापन समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ ने हिस्सा लिया। इस मौके पर सीएम ने कहा कि यूपी सरकार युवाओं, उद्यमियों और विज्ञानियों के लिए सिर्फ नीतियां नहीं बना रही बल्कि उनके विचारों को पंख भी दे रही है।

इनोवेशन को बढ़ावा देने वाला ही दुनिया को लीड करेगा

शोधकर्ताओं, स्टार्टअप्स और उद्योग जगत के नेताओं को जोड़ने के मकसद से आयोजित इस कॉन्क्लेव में सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने एमओयू का एक्सचेंज हुए। सीएम युवाओं के स्टार्टअप का जायजा लिया और उनकी सराहना भी की। सीएम ने कहा कि आज का समय टेक्नोलॉजी का समय है। विज्ञान के क्षेत्र में जो जितना प्रगतिशील होगा, दुनिया उसके पीछे जाएगी। जो इनोवेशन को बढ़ावा देगा, वही दुनिया को लीड करेगा। ये हमारा सौभाग्य है कि CSIR की 4 लैब, लखनऊ में है। जिससे रिसर्च के अलावा आम नागरिकों के लिए कई अहम शोध हुए हैं। आज केवल हम नीतियां नहीं बना रहे हैं, बल्कि यूपी के हर युवा, उद्यमी और विज्ञानी को भी पंख दे रहे हैं। हम चाहते हैं कि यूपी के युवाओं की आंखों में चमक हो। हर उत्पाद उद्योग बने और हर उद्योग भारत की शक्ति बने। यदि 2047 में भारत को विकसित बनाना है तो यूपी को विकसित बनाना होगा। यहां के हर जिले को विकसित बनाना होगा। लैब, इंडस्ट्री, उद्यमी या फिर हमारे संस्थान हो, सभी मिलकर काम करेंगे तो परिणाम जरूर आएगा।

यूपी में 17 हजार से अधिक स्टार्टअप, 137 करोड़ की सहायता सरकार ने दी

आज का युवा कुछ नया करना चाहता है, लेकिन उसके अनुरूप वातावरण प्रोवाइड करने का काम सोसाइटी और सरकार दोनों का है। पिछले 11 सालों में देश में एक नए स्टार्टअप ईको सिस्टम को पनपते देखा है। दुनिया में भारत स्टार्टअप की संख्या के मामले में यूएस और यूके के बाद तीसरे नंबर पर है। 1 लाख 90 हजार स्टार्टअप मौजूद हैं, जिनके माध्यम से पीएम की पहले दिन से ये संकल्पना थी कि हमारा युवा जॉब सीकर नहीं बल्कि जॉब क्रिएटर बने। पिछले 2 दिनों से लखनऊवासी और विभिन्न संस्थानों से जुड़े लोग और उद्योग जगत के लोग इस कॉन्क्लेव का पार्ट बने हैं। यूपी में अभी 17 हजार से ज्यादा स्टार्टअप हैं। 7 यूनिकॉर्न, 72 इनक्यूबेटर और 7 सेंटर ऑफ एक्सीलेन्स। 137 करोड़ की सहायता भी इन्हें उपलब्ध कराई जा चुकी है।

केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने किया स्वास्तिक लोटस गार्डन का उद्घाटन

कॉन्क्लेव में शामिल होने आए विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग के केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने लखनऊ में स्वास्तिक लोटस गार्डन का उद्घाटन किया। इस गार्डन में दुनिया भर की 60 से अधिक किस्मों के कमल खिलेंगे। इसके बाद कार्यक्रम में मंत्री ने कहा कि CDRI में कैंसर और फैटी लिवर पर दवाई खोजी गयी है। दुनिया भर में मिन्ट की गोली यही लखनऊ के CIMAP से आई है। लखनऊ केवल इमामबाड़ा और भूलभुलैया का शहर नहीं है। ये संस्थान भी लखनऊ की पहचान हैं। इनके प्रॉडक्ट्स भी यहां के पहचान है। एक नया बॉयो टेक्नोलॉजी इंडस्ट्रियल पार्क लखनऊ बनाने की योजना है। एक साइंस म्यूजियम भी यहां बनाएंगे। यहां के बोटैनिकल गार्डन में दुनिया का पहला स्थल बनेगा जहां 12 महीने कमल निकलेंगे। दुनिया के हर किस्म के कमल खिलेंगे। अब हम वन थीम वन वीक शुरू कर रहे हैं। रोजगार का मतलब सिर्फ सरकारी नौकरी नहीं है। इसी का नतीजा है कि लोग स्टार्टअप के बारे में जानने लगे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button