
मुजफ्फरनगर, 8 नवंबर 2024:
पश्चिम यूपी की मीरापुर सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार करने पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा पर करारा हमला किया। जिले के मोरना में शुक्रवार को आयोजित जनसभा के दौरान योगी ने पूर्व सांसद कदिर राना की तरफ इशारा करते हुए कहा कि सपा प्रत्याशी दंगों का सरगना है। सपा सरकार में दंगे के आरोपियों को सरकारी आवास पर बुलाया जाता था। उनका सम्मान किया जाता था।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी समाज को बांटने में पूरी ताकत लगा रही थी। आज बेटियों-बहनों की इज्जत के साथ कोई खिलवाड़ नहीं कर सकता। अपराधियों को मालूम है कि उसकी सजा उसे क्या मिलेगी। किसानों के मोटर चुराने की कीमत क्या चुकानी पड़ेगी।
सीएम ने सपा का नाम लेकर नारे के अंदाज में कहा… जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई। कहा कि सपा और कांग्रेस के बीच तलाक सा हो गया है। इन्होंने खटाखट के नाम पर जनता को गुमराह किया। अवसर है, अब इस समाजवादी पार्टी को सफाचट करने का।
सीएम ने कहा कि मेरठ, मुजफ्फरनगर और आसपास के श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए जाते हैं, वहां विश्राम करते हैं। निर्वाचन आयोग ने गंगा स्नान का सम्मान किया और उपचुनाव की तारीख को बढ़ाया लेकिन समाजवादी पार्टी ऐसा नहीं चाहती है।
सीएम ने कहा कि अब मेरठ से दिल्ली की दूरी भी रैपिड ने तय कर ली है। बहुत जल्द ये दूरी मुजफ्फरनगर तक भी पूरी होगी। सात वर्ष में दो लाख 53 हजार किसानों को गन्ना भुगतान कराया है। किसान सम्मान निधि का लाभ प्राप्त कर रहे हैं।
देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया जा रहा है। हमें गुंडे और दंगाई नहीं चाहिए। विकास के बैरियर को हटाने वाले लोग चाहिए। किसान का सम्मान करने वाले लोग चाहिए। भाजपा और आरएलडी की सरकार ही इस कार्य को कर सकती है।






