श्रावस्ती, 10 नवंबर 2024 :
बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए यूपी में पराली जलाने की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सख्ती की जा रही है। कार्रवाई भी हो रही है। ऐसे ही एक मामले में कार्रवाई की चेतावनी दिए जाने से सदमे में आए किसान की श्रावस्ती जिले में मौत हो गई। इस मामले में किसान के परिजन कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। प्रशासन जांच कराने की बात कह रहा है।
यह मामला श्रावस्ती जिले के सोनवा क्षेत्र के ग्राम बरावा हरगुन का है। इस गांव के किसान रामसमुझ चौहान (55) शनिवार को अपने खेत में धान की पराली जला रहे थे। आरोप है कि मौके पर पहुंचे कृषि विभाग के तकनीकी सहायक राजकुमार वर्मा ने पराली जलाने से मना करते हुए फटकार लगाई। किसान पर तीन लाख रुपये जुर्माना लगाने की चेतावनी दी। इसके बाद किसान जलती पराली को बुझाने में लग गया। इसके बाद रामसमुझ खेत में लगे पेड़ के नीचे बैठ गए, जहां संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
किसान की पत्नी कौशल्या देवी ने आरोप लगाया है कि तकनीकी सहायक की जुर्माने व कार्रवाई करने की चेतावनी के कारण उसके पति की मौत हुई है। उसने केस दर्ज कराने के लिए सोनवा पुलिस से शिकायत की है। दूसरी तरफ प्रशासन का कहना है कि इस मामले की जांच कराई जा रही है। पोस्टमार्टम व जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।