
बिजनौर,20 मार्च 2025
मेरठ के सौरभ हत्याकांड की तरह बिजनौर से भी ‘पति, पत्नी और वो’ का खौफनाक मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने अवैध संबंधों में बाधा बन रहे पति की प्रेमी और उसके साथियों के साथ मिलकर हत्या करवा दी। यह हत्याकांड होली से एक दिन पहले 14 मार्च को हुआ, जिसका खुलासा अब हुआ है।
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राम अर्ज के अनुसार, थाना शिवाला कलां के गांव शहबाजपुर की पारुल ने 14 मार्च को शिकायत दर्ज कराई कि उसका पति मकेन्द्र (36) एक दिन पहले 13 मार्च की शाम दवा लेने निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। उसकी स्कूटी गांव के बाहर खड़ी मिली। 15 मार्च को अमरोहा जिले के थाना हसनपुर के गांव बावनहेड़ी के जंगल में उसका शव बरामद हुआ, जिसके गले और सिर पर चोट के निशान थे।
पुलिस जांच में सामने आया कि पारुल और ऑर्केस्ट्रा सिंगर विनीत शर्मा के बीच अवैध संबंध थे। मकेन्द्र को जब इसकी जानकारी मिली, तो उसने पत्नी के मोबाइल में दोनों के आपत्तिजनक फोटो देख लिए, जिससे पति-पत्नी के बीच झगड़े होने लगे। मकेन्द्र राजस्थान में नौकरी करता था और 13 मार्च को होली के लिए घर आया था। इसी दौरान पारुल और विनीत ने उसकी हत्या की साजिश रची।
घटना वाले दिन पारुल ने मकेन्द्र को दवा लाने भेजा, जहां विनीत अपने सात साथियों के साथ गांव के बाहर पहले से मौजूद था। मकेन्द्र के बाहर आते ही आरोपियों ने उसे कार में डालकर अमरोहा के बावनहेड़ी जंगल ले गए, जहां विनीत ने बेल्ट से उसका गला घोंट दिया और एक अन्य आरोपी ने लोहे की छड़ से सिर पर वार कर दिया। हत्या के बाद आरोपी शव को जंगल में छोड़कर फरार हो गए।
पुलिस ने पारुल, विनीत और सभी 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। घटना में प्रयुक्त कार, छह मोबाइल फोन, बेल्ट और लोहे की छड़ बरामद की गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी हत्या की पुष्टि हुई है। पुलिस के मुताबिक, पारुल और विनीत का आठ महीने से अवैध संबंध चल रहा था।






