
मयंक चावला
आगरा, 24 जुलाई 2025:
यूपी के आगरा जिले में सगी बहनों के धर्मांतरण की साजिश में दिल्ली से पकड़े गए मास्टरमाइंड अब्दुल रहमान उर्फ रहमान चचा 10 दिन की पुलिस रिमांड में है। सवालों के जवाब उगल रहे रहमान से मिली जानकारी पर पुलिस ने इस काले कारोबार में लिप्त उसके दो बेटों समेत तीन को आगरा से ही गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया तीसरा आरोपी रहमान की गिरफ्तारी के समय मौके पर मिली रोहतक हरियाणा की युवती को लेकर आया था। वो उससे निकाह के बाद कोलकाता ले जाने की तैयारी में था।
नार्थ ईस्ट दिल्ली से पकड़ा गया था मास्टरमाइंड
बता दें, 19 जुलाई को आगरा पुलिस ने भारत में धर्मांतरण के लिए अन्य देशों से होने वाली फंडिंग और कई राज्यों तक फैले इस नेटवर्क से पर्दा उठाया था। इसमें एक लड़की समेत 11 लोगों की अरेस्टिंग हुई थी। आगरा में रहने वाली दो सगी बहनें भी इस गिरोह के चंगुल से आजाद कराया गया था। इसके बाद पुलिस गैंग के मास्टरमाइंड को तलाश कर रही थी । इसी कड़ी में पुलिस ने नार्थ ईस्ट दिल्ली के दयालनगर से अब्दुल रहमान उर्फ रहमान चचा को गिरफ्तार किया था। मूल रूप से फिरोजाबाद का रहने वाला महेंद्र पाल ही धर्मांतरण कर 1990 में अब्दुल रहमान बन गया। अब्दुल के ठिकाने से रोहतक (हरियाणा) की एक लड़की को भी छुड़ाया गया था।
रिमांड में पूछताछ से बेटों तक पहुंची पुलिस
आगरा पुलिस ने गिरफ्तार अब्दुल रहमान को बीते मंगलवार को सीजीएम कोर्ट में पेश कर 10 दिन की रिमांड हासिल की थी। इस रिमांड में रहमान पुलिस के सवालों के जवाब उगल रहा है। उससे मिली जानकारी पर टीमें एक्शन में हैं। इसी कड़ी में आगरा के आईएसबीटी इलाके में रहमान के दो बेटों अब्दुल्ला व अब्दुल रहीम व उनके साथी जुनैद को गिरफ्तार किया गया। ये सभी नार्थ दिल्ली के ही रहने वाले है। अब तक गिरफ्तार होने वालों की संख्या 14 हो गई है।
राजस्थान से आये काजी ने रोहतक की युवती से जबरन कराया था जुनैद का निकाह
पूछताछ में पता चला कि अब्दुल रहमान की गिरफ्तारी के समय उसके ठिकाने पर मिली हरियाणा रोहतक की युवती अनूसूचित जाति की थी। बंधक बनाकर रखी गई युवती से जुनैद का जबरन निकाह कराया गया था। इसके लिए राजस्थान से काजी को बुलाया गया था।
पुलिस के अनुसार पकड़े गये तीनों आरोपी युवतियों को अपने प्रेमजाल में फंसाते थे।
आपत्तिजनक इस्लामिक साहित्य व मोबाइल में संदिग्ध डाटा मिला
इसके बाद उनका जबरदस्ती उनका धर्म परिवर्तन कराते थे। इसके लिए जरूरत पड़ने पर फर्जी दस्तावेज भी बनवाते थे। गिरफ्तारी के दौरान इनके कब्जे से बड़ी संख्या में 2 कार्टून संदिग्ध इस्लामिक साहित्य व मोबाइल फोन भी बरामद हुये हैं। इनसे जो मोबाइल फोन बरामद हुये हैं, उनमें भी संदिग्ध डाटा मिला है, इसकी जांच की जा रही है। इसके अलावा पुलिस मास्टरमाइंड रहमान की पत्नी व राजस्थान के काजी व अन्य की तलाश कर रही है।