बाराबंकी, 6 नवंबर 2025:
नगर कोतवाली के बाहर खड़ी सिपाही की बाइक चोरी करने के मामले में पुलिस ने लखनऊ के दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। इसमें एक को पैर में गोली लगी है। पुलिस ने चोरी हुई बाइक भी बरामद कर ली है। पुलिस को बदमाशों की खोजबीन में सीसीटीवी फुटेज से सुराग मिला था।
बता दें कि नगर कोतवाली की सिटी पुलिस चौकी में तैनात सिपाही गर्जन सिंह 31 अक्टूबर को अवकाश लेकर बाहर गए थे। उन्होंने अपनी सफेद अपाचे बाइक (UP32JF1064) को हनुमान मंदिर के पास नीम के पेड़ के नीचे खड़ी की थी। सिपाही 2 नवंबर को ड्यूटी पर लौटे तो उनकी बाइक गायब मिली। आसपास तलाश करने पर कोई सुराग नहीं मिला, जिसके बाद पुलिस ने CCTV फुटेज खंगाले। फुटेज में 31 अक्टूबर की रात करीब 11:38 बजे तीन अज्ञात युवक मोटरसाइकिल चोरी करते हुए दिखाई दिए।
खोजबीन में लगी स्वाट/सर्विलांस और थाना कोतवाली नगर की पुलिस टीम ने बुधवार देर रात इनपुट मिलने के बाद देवा रोड पर सोमैया नगर क्षेत्र के पास बाइक सवार दो संदिग्ध युवक नजर आए। रोकने के इशारे पर दोनों भागने लगे और पीछा करने पर शुगर मिल के पास बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। इसके बाद दोनों पैदल भागते हुए पुलिस पर फायरिंग करने लगे। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक को पैर में गोली लगी जबकि दूसरे को भागते समय दबोच लिया गया।
पकड़े गए बदमाशों की पहचान रघुवीर पाण्डेय निवासी काशीराम कॉलोनी, थाना पारा व अजय दीक्षित उर्फ शुभम निवासी बीबीडी थाना क्षेत्र, लखनऊ के रूप में की गई है। इसमें रघुवीर को घायल दशा में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इनके पास से सिपाही की अपाचे बाइक व एक तमंचा भी मिला है। रघुवीर पाण्डेय पर लखनऊ के विभिन्न थानों में चोरी, लूट, एनडीपीएस एक्ट और गैंगस्टर एक्ट सहित 14 व अजय दीक्षित उर्फ शुभम पर चिनहट, गोमतीनगर और विभूति खंड थानों में सात मुकदमे दर्ज हैं।
जांच में पता चला है कि दोनों अभियुक्त एक सक्रिय गिरोह के सदस्य हैं, जिन्होंने शाहजहांपुर, बरेली, अमेठी और रायबरेली जिलों में लूट की वारदातें की हैं। इनका सुराग अपाचे बाइक की चोरी में एक अन्य आरोपी श्यामू रावत की गिरफ्तारी के बाद मिला था।






