
लखनऊ, 27 मई 2025:
यूपी की राजधानी में मंगलवार को पहला कोरोना पॉजिटिव केस मिला है। संक्रमित बुजुर्ग हैं और कुछ दिन पहले धार्मिक यात्रा से अलीगंज स्थित अपने घर लौटे हैं। एसजीपीजीआई में हुई जांच में पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है।
इधर कुछ दिनों से देश के कुछ राज्यों में कोविड संक्रमण फैलने का मामला सामने आया था। इनकी संख्या बहुत मामूली है लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय से लेकर विभाग तक अलर्ट है। संक्रमण की खबरों के बीच यूपी की राजधानी में मंगलवार को में एक मरीज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। लखनऊ के सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने बताया कि एसजीपीजीआई में हुई जांच में मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
संक्रमित बुजुर्ग अलीगंज निवासी हैं। वो कुछ दिन पूर्व धार्मिक यात्रा पर बाहर गए थे। घर वापसी के बाद उनकी तबीयत खराब हुई तो परिजनों ने पीजीआई में भर्ती कराया था। इलाज के दौरान राहत मिलने पर उन्हें घर भेज दिया गया था। इस बीच उनका सैंपल टेस्ट के लिए भेजा गया था। उसी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।






