Lucknow City

गिफ्ट खरीदने बाजार जाने को निकले दम्पति…रास्ते में पत्नी को अधमरा कर झाड़ियों में फेंका

नगराम थाना क्षेत्र में रहने वाले भाई की शादी में मायके आई थी पत्नी, झगड़ा व पिटाई के बाद फरार हुआ पति, बीबी ने दर्ज कराया मुकदमा

एमएम खान

मोहनलालगंज (लखनऊ), 24 नवंबर 2025:

साले की शादी में पत्नी संग आये जीजा ने बहन को रास्ते पीट-पीट कर अधमरा कर दिया खून से लथपथ बीबी को झाड़ियों में फेंककर फरार हो गया। घटना उस समय हुई जब दूल्हा बने भाई के लिए गिफ्ट खरीदने पति के साथ वो बाजार जा रही थी। पुलिस केस दर्ज कर पति की तलाश कर रही है। महिला का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।

घटना नगराम थाना क्षेत्र के सेल्हूमऊ गांव की है। यहां रहने वाले ननकऊ के बेटे सरताज का विवाह था रविवार को उसकी चौथी आई थी। इसमें उसके जीजा गोसाईगंज के पहाड़नगर निवासी बबलू भी आया था। सरताज की बहन रेशमा कुछ नेग नजर खरीदने के लिए पति बबलू को साथ लेकर शाम के समय हरदोईया बाजार जा रही थी बबलू शराब के नशे में था। रास्ते में शारदा सहायक नहर की पटरी पर पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया।

घायल महिला रेशमा के अनुसार पति बबलू लात घूसों व डंडे से मार पीटकर लहूलुहान कर उसे नहर के पास झाड़ियों में फेंक कर भाग गया। राहगीरों ने पहचान कर उसके परिवार को सूचना दिया। भाई उसे इलाज के लिए नगराम सीएचसी ले गया। जहां से सिविल अस्पताल फिर हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज भेजा गया। थानाध्यक्ष नगराम विवेक कुमार चौधरी ने बताया कि इस मामले में दी गई तहरीर पर आरोपी पति बबलू के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button