Sports

चर्चा में जसप्रीत बुमराह

क्रिकेट , 12 सितंबर 2024

जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी का लोहा पूरी दुनिया मानती है। भारतीय युवा गेंदबाज भी उन्हें अपनी प्रेरणा मानते हैं जिनमें तेज गेंदबाज आकाश दीप भी शामिल हैं। इसी साल फरवरी में रांची में इंग्लैंड के खिलाफ अपना यादगार टेस्ट डेब्यू करने वाले आकाश ने जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की है। आकाश ने बुमराह के बारें में कहा कि भगवान ने उन्हें अलग ही बनाया है और उनकी गेंदबाजी को समझना वाकई मुश्किल है।

इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले मैच में ओपनिंग स्पेल से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचने वाले आकाश अब बांग्लादेश के खिलाफ खेलने के लिए तैयार हैं। उन्हें चेन्नई में 19 सितंबर से खेले जाने वाले पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम में चुना गया है। भारतीय टीम में फिर से जगह मिलने पर आकाश दीप ने आईएएनएस से कहा कि यह एक बड़ी जिम्मेदारी है जो उन्हें दी गई है। शमी भाई फिलहाल चोटिल हैं और वह इसे एक बड़ी जिम्मेदारी की तरह देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि सिलेक्टर और मैनेजमेंट ने उन पर जो भरोसा जताया है, उस पर वह खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे।

आकाश दीप ने कहा कि दुनिया के हर गेंदबाज का अपना एक अलग एक्शन और खास तकनीक होती है, और हर गेंदबाज अपने तरीके से बेहतरीन होता है। उन्होंने कहा कि वह रबाडा को थोड़ा-बहुत फॉलो करते है और बुमराह को एक लीजेंड मानते हैं। उनका अनुसरण करना मुश्किल है। उन्होंने माना कि बुमराह भाई को भगवान ने अलग ही बना के भेजा है और वह उनसे सब कुछ नहीं सीख सकते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button