Ho Halla SpecialUttar Pradesh

सीआरपीएफ जवान ने सरकारी रायफल से खुद को मारी गोली

सुल्तानपुर, 2 अक्टूबर 2024
उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के रामगंज स्थित त्रिसुंडी में बने सीआरपीएफ कैम्प में कल देर शाम एक जवान ने सरकारी रायफल से गोली मारकर अपनी जान दे दी।

आनन-फानन में साथी जवान व सीआरपीएफ के अधिकारी उसे लेकर राजकीय मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर पहुंचे। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया

जानकारी के अनुसार 36 वर्षीय मृतक सुशील कुमारअसम का रहने वाला था और त्रिसुंडी में बने सीआरपीएम कैम्प में तैनात था।

वह प्रतिदिन नियत ड्यूटी पर रहता। लेकिन मंगलवार शाम उसने अपने रूम में एकाएक अपनी सर्विस रायफल से गोली दाग़ दी। जिससे उसके सिर का ऊपरी हिस्सा उड़ गया। बताया जा रहा है इसके बाद उसने दूसरी बार मुंह पर रखकर रायफल चलाना चाही लेकिन वो फंस गई।

गोली की आवाज पर सुशील के साथी दौड़ पड़े।  तत्काल घटना की सूचना सीआरपीएफ के उच्च अधिकारियों को दी गई।  उसे सीआरपीएफ की ट्रक पर  बीस किमी दूर सुल्तानपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। साथी की मौत से बौखलाए सीआरपीएफ जवानों ने मरीज के तीमारदारों व मीडिया कर्मियों से जमकर अभद्रता की। अस्पताल कैम्पस छावनी में तब्दील हो गया। सीआरपीएफ के जवान किसी को भी इमरजेंसी में जाने की अनुमति नहीं दे रहे थे।  

इस बीच हॉस्पिटल प्रशासन ने कोतवाली पुलिस को मामले से अवगत कराया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button