
देहरादून,17 मार्च 2025:
उत्तराखंड के देहरादून के जिलाधिकारी श्री सविन बंसल की पहल पर संचालित प्रोजेक्ट ‘‘नंदा-सुनंदा’’ के तहत आज कलेक्ट्रेट परिसर में 3 बालिकाओं को उनकी शिक्षा हेतु संयुक्त रूप से 98,815 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव शाह सहित अन्य अधिकारियों ने संयुक्त रूप से चेक वितरित किए। अब तक इस योजना से 13 बालिकाओं को कुल 4,41,501 रुपये की सहायता मिल चुकी है, जिससे उनकी शिक्षा निरंतर जारी है।
मुख्य बिंदु:
1. लाभार्थी बालिकाएं एवं धनराशि:
o कु. प्रार्ची मौर्य (बीएससी चौथे सेमेस्टर): 72,740 रुपये
o कु. आराध्या (कक्षा 3): 14,600 रुपये
o कु. पूर्वी विरमानी (कक्षा 1): 11,475 रुपये
धनराशि सीधे विद्यालय के खाते में जमा कराई गई।
2. योजना का उद्देश्य:
गरीब, अनाथ, असहाय एवं विषम परिस्थितियों वाली बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देकर उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ना। जिलाधिकारी ने जोर देकर कहा, “ये बेटियां ही हमारी वास्तविक नंद-सुनंदा हैं। इनकी शिक्षा में कोई समझौता नहीं होने देंगे।”
3. चयन प्रक्रिया:
o जनता दरबार, बहुद्देशीय शिविर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के सर्वे एवं बाल गृहों में रहने वाली बालिकाओं को प्राथमिकता।
o जिला स्तर पर गठित समिति द्वारा पारदर्शी चयन।
4. पूर्व सफलता:
नैनीताल में जिलाधिकारी रहते हुए श्री बंसल ने 60 बालिकाओं को सशक्त बनाया। देहरादून में अब तक 11 बालिकाओं को स्नातक, स्नातकोत्तर एवं कौशल शिक्षा हेतु सहायता दी जा चुकी है।
जिलाधिकारी का संबोधन एवं उपस्थित अधिकारीगण:
जिलाधिकारी ने बाल विकास, समाज कल्याण एवं महिला कल्याण विभाग के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, “हमारा लक्ष्य है कि कोई भी पात्र बालिका इस योजना से वंचित न रहे। फंड की कमी नहीं आने देंगे।” उन्होंने मुख्यमंत्री के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए गरीब परिवारों तक योजना की जानकारी पहुंचाने पर भी जोर दिया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव शाह, डीपीओ (आईसीडीएस) श्री जितेंद्र कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती मीना बिष्ट सहित अन्य अधिकारी एवं लाभार्थियों के परिजन उपस्थित रहे।