Uttar Pradesh

दिल्ली: बारिश-आंधी का कहर, उड़ानें प्रभावित, पेड़ गिरे, चार की मौत…यूपी में अलर्ट

नयी दिल्ली, 2 मई 2025:

दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह अचानक काले घने बादल छाए और जमकर बरसे तेज आंधी के साथ बिजली कड़कती रही। खराब मौसम की वजह से उड़ानें भी प्रभावित हुईं वहीं जगह जगह मजबूत पेड़ धराशायी हो गए। हादसे में महिला व उसके तीन बच्चों की मौत हो गई। यूपी में भी मौसम का मिजाज बदलने का अलर्ट जारी कर दिया गया है।

सुबह से हुई बारिश से लबालब हुईं सड़कें, हाल देखने निकलीं सीएम

दिल्ली में बूंदाबांदी का सिलसिला सुबह लगभग पांच बजे शुरू हुआ। पहले आईटीओ, मंडी हाउस और मध्य दिल्ली के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी और बारिश शुरू हुई। इसके बाद हवाओं में तेजी आई और अंघेरे के बीच गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने लगी। कुछ ही देर की बारिश में सड़कें पानी से लबालब हो गईं। सीएम रेखा गुप्ता ने बारिश के कारण हुए जलभराव का मजनू का टीला सहित दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में स्थिति का निरीक्षण किया। कहा कि सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि पूरी दिल्ली में जहां-जहां जलभराव हैं, स्थानों को चिन्हित कर उनका समाधान करें।

कई उड़ानें प्रभावित हुईं, जानकारी लेते रहे यात्री

खराब मौसम की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर दो उड़ानों को जयपुर और एक को अहमदाबाद डायवर्ट किया गया। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर जानकारी दी कि एयरपोर्ट पूरी तरह ऑपरेशनल है, लेकिन मौसम की वजह से कई उड़ानों पर असर पड़ा है। यात्रियों को फ्लाइट की जानकारी के लिए अपनी एयरलाइंस से संपर्क करने को कहा गया है।

नजफगढ़ में घर पर गिरा पेड़ , महिला व उसके तीन बच्चों की मौत

नजफगढ़ इलाके में तेज हवाओं का धक्का एक पेड़ सह नहीं सका और टूटकर मकान पर गिर गया।
खरखड़ी नाहर गांव स्थित मकान में एक परिवार के पांच लोग रह रहे थे। एक महिला और उसके तीन बच्चे मकान के मलबे में दब गए। वहीं उसके पति को भी चोट लगी है। मृतक महिला की पहचान ज्योति और उसके तीन बच्चों के रूप में हुई है। वहीं उसके पति अजय को मामूली चोटें आई हैं। सीएम रेखा गुप्ता ने शोक जताकर संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

यूपी में भी रहेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर, अलर्ट जारी

उत्तर प्रदेश में गुरुवार को ही पूर्वांचल के जिलों में बारिश आंधी के बीच ओले गिरे थे। कई लोगों की मौत हो गई थी। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से शुकवार से पांच मई तक आंधी-पानी को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। कई जिलों में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है। कौशांबी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर के लिए अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा वाराणसी, आजमगढ़, लखनऊ, गाजियाबाद के लिए 5 दिनों तक बारिश और बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया गया। फिलहाल बार बार बिगड़ रहे मौसम लोगों को भले गर्मी से राहत दे रहा हो लेकिन किसान को भारी नुकसान हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button