Hardoi City

यूट्यूब वीडियो भेजकर सिखाती थी ऑनलाइन ट्रेडिंग…दिल्ली की महिला ने युवक से 36 लाख ठगे

ट्रेडिंग में 8 करोड़ कमाने का झांसा, फर्जी वेबसाइट पर दिखाया मुनाफा, पुलिस ने 21 लाख रुपये बैंकों में होल्ड कराए, साइबर टीम जांच में जुटी

हरदोई, 6 दिसंबर 2025:

ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर दिल्ली की महिला ने 36 लाख से अधिक की रकम ठग ली। अशरफ टोला निवासी प्रखर रस्तोगी इस महिला ने यूट्यूब वीडियो भेजकर ट्रेडिंग सीखने को कहा और करोड़ों कमाने का सब्जबाग दिखाकर 36 लाख 84 हजार रुपये की ठगी कर ली। पुलिस की सक्रियता से भेजी गई रकम में से करीब 21 लाख रुपये बैंकों में होल्ड कराए जा चुके हैं।

पीड़ित प्रखर के मुताबिक, 2 अक्टूबर को उनके मोबाइल पर आंचल नाम की महिला का फोन आया। उसने खुद को दिल्ली निवासी टेक्सटाइल एक्सपोर्टर बताया। लगातार बातचीत के जरिए उसने विश्वास जीत लिया और कहा कि वह एक सफल ऑनलाइन ट्रेडर है, जिसने एक साल में आठ करोड़ रुपये कमाए हैं। महिला ने प्रखर को कुछ वेबसाइटों पर अपना ट्रेडिंग स्टेटमेंट दिखाया और निवेश करने का दबाव बनाया। साथ ही यूट्यूब वीडियो भेजकर ट्रेडिंग सीखने के लिए प्रेरित किया।

विश्वास होने पर प्रखर ने 10 अक्टूबर को महिला द्वारा बताई वेबसाइट पर खाता खोलकर ट्रेडिंग शुरू कर दी। फॉरेक्स प्लेटफार्म का प्रतिनिधि बनकर किसी व्यक्ति ने पहले 50 हजार रुपये जमा कराने को कहा। राशि भेजते ही उसके डैशबोर्ड पर विदेशी मुद्रा यूनिट्स दिखाई देने लगीं, जिससे प्रखर को प्लेटफार्म वास्तविक लगने लगा।

13 अक्टूबर से 26 नवंबर तक उसने अलग-अलग खातों में कुल 36.84 लाख रुपये भेज दिए। दो बार 8,800 और 7,920 रुपये प्लेटफार्म की ओर से वापस भी किए गए, जिससे भरोसा और मजबूत हो गया। गत एक दिसंबर को अचानक बैंक खाते पर डेबिट फ्रीज लग गया। इस बीच प्लेटफार्म की ओर से प्रखर से 29 हजार डॉलर टैक्स जमा करने की मांग की गई। इस पर उन्हें ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने तुरंत शिकायत दर्ज कराई।

प्रखर ने आंचल नामक महिला सहित कई कथित ऑनलाइन ट्रेडिंग कंपनियों के संचालकों व खाताधारकों पर ठगी का आरोप लगाया है। सीओ सिटी अंकित मिश्र ने बताया कि तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। साइबर थाने की मदद से विभिन्न बैंकों में भेजे गए करीब 21 लाख रुपये होल्ड करा दिए गए हैं। शेष रकम और आरोपियों की जानकारी जुटाने का प्रयास जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button