लखीमपुर खीरी, 3 नवम्बर 2024:
मितौली थाना क्षेत्र के दतेली गांव में बेखौफ हमलावरों ने शराब की दुकान पर सेल्समैन सीताराम (42 वर्ष) की धारदार हथियार से हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार शाम को सीताराम अपने भतीजे पुष्पेंद्र के साथ दुकान पर शराब की बिक्री कर रहा था, तभी ओडहरा गांव के निवासी कमल किशोर अवस्थी और आदेश कुमार यादव वहां पहुंचे। शराब को लेकर हुई बातचीत के दौरान विवाद बढ़ गया, जिसके बाद दोनों आरोपियों ने धारदार हथियार से चाचा-भतीजे पर हमला कर दिया। इस हमले में सीताराम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पुष्पेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल पुष्पेंद्र को इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मितौली भेजा गया।
घटना की जानकारी मिलते ही मितौली थाना क्षेत्र की मढिया चौकी के प्रभारी ललन सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आवश्यक कार्यवाही शुरू की। साथ ही पुलिस उपाधीक्षक मितौली शमशेर बहादुर सिंह और पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा ने भी मौके का निरीक्षण किया और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की। पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया मामला शराब की लेनदेन को लेकर विवाद का प्रतीत होता है, जिस पर पहले भी हल्की झड़प हुई थी।
घटना के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों, आदेश यादव और कमल किशोर अवस्थी, को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ विधिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक खीरी ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर कार्यवाही की जा रही है और घटना के सभी तथ्यों की गहनता से जांच की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी प्रक्रिया अपनाई जाएगी।