Uttar Pradesh

वाराणसी पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री , कहा…जो सनातन के साथ, हम उसके साथ, नवंबर में निकालेंगे पदयात्रा

अंशुल मौर्य

वाराणसी, 13 सितंबर 2025:

यूपी के वाराणसी जिले में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने शुक्रवार देर रात मणिकर्णिका घाट पर अपने दादा गुरुजी के शवदाह स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित की और सतुआ बाबा आश्रम में रात बिताकर ध्यान लगाया। भोर में गंगा स्नान के बाद बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने मीडिया से खुलकर बातचीत की और सनातन धर्म, हिंदू राष्ट्र, और समसामयिक मुद्दों पर बेबाकी से विचार रखे।

मीडिया के सवाल राजनेता भगवा धारण कर रहे हैं के जवाब के उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “जब चोर, उचक्के और मर्डरर राजनेता हो सकते हैं, तो भगवाधारी क्यों नहीं? यूपी में योगी बाबा भगवाधारी हैं और बहुत अच्छे हैं। मैं उनका समर्थन करता हूं। जिसे दिक्कत हो, मेरी हवेली पर आ जाए। चमत्कारों पर उठते सवालों पर शास्त्री ने कहा, “हमने कभी नहीं कहा कि हम किसी को दौड़ा देंगे या उड़ा देंगे। हम भविष्य सुधारने की बात करते हैं। हनुमान भक्ति से अगर हिंदुओं का धर्मांतरण रुक रहा है, तो यह चमत्कार हर घर में होना चाहिए।”

जगद्गुरु रामभद्राचार्य के प्रेमानंद महाराज पर बयान के सवाल पर शास्त्री ने कहा, “प्रेमानंद जी अद्भुत महात्मा हैं। उनके शिष्यों से गंगा किनारे बात हुई। कोई वैमनस्यता नहीं है। जल्द उनकी शरण में जाऊंगा। सभी संत और सनातनी एक हैं। जो ताली पीट रहे हैं, उन्हें मुंहतोड़ जवाब मिलेगा। भाजपा के लिए काम करने के आरोप पर शास्त्री ने कहा, “हम युगांडा और लंदन में भी कथा कह चुके हैं, वहां भाजपा नहीं है। गुरु किसी एक का नहीं, सभी का होता है। हम सिर्फ सनातन, हिंदुत्व और मानवता की बात करते हैं। जो इसके लिए जिए, हम उसके साथ हैं।”

धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि वे हर साल मणिकर्णिका घाट पर रात बिताते हैं, जहां उनके दादा गुरुजी का देहांत हुआ था। उन्होंने कहा, “2010 से मणिकर्णिका घाट से हमारा लगाव है। हर साल भगवान विश्वनाथ की शरण में एक रात बिताते हैं।” हिंदू राष्ट्र पर उन्होंने कहा, “जिस राष्ट्र का राजा सनातनी हो, वहां की प्रजा भी सनातनी होती है। मोदी जी ने काशी कॉरिडोर और ब्रज में ठाकुर जी की व्यवस्था से सनातन को गति दी। बांग्लादेश और नेपाल की घटनाओं पर शास्त्री ने कहा, “हिंदू विरोधी ताकतें सक्रिय हैं। बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हुआ। नेपाल को फिर से हिंदू राष्ट्र होना चाहिए। भारत भी जल्द हिंदू राष्ट्र बने।

शास्त्री ने अपनी आगामी ‘सनातन हिंदू एकता’ पदयात्रा के बारे में बताया, जो 7 नवंबर को दिल्ली से शुरू होकर 16 नवंबर को वृंदावन पहुंचेगी। 170 किमी की यह यात्रा 10 दिनों में पूरी होगी। उन्होंने काशीवासियों से इस यात्रा में शामिल होने की अपील की। “हम गाय माता को राष्ट्र माता और सनातनी संस्कृति को सुरक्षित देखना चाहते हैं। हिंदू-मुसलमान की लड़ाई खत्म हो, सामाजिक समरसता हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button