
मयंक चावला
आगरा, 9 दिसम्बर 2024:
उत्तर प्रदेश के आगरा में रविवार सुबह न्यू दक्षिणी बाइपास पर स्थित डावली गांव के न्यू बजरंग ढाबे पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के सुरक्षाकर्मियों और नशे में धुत युवकों के बीच विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि पांच युवक, जो शराब के नशे में थे, सुरक्षाकर्मियों से उलझ पड़े।
घटना शनिवार और रविवार की दरमियानी रात करीब 3:00 बजे की है, जब धीरेंद्र शास्त्री वृंदावन से अपने काफिले के साथ लौट रहे थे। उनके काफिले में पांच गाड़ियां और दो दर्जन से अधिक सुरक्षाकर्मी मौजूद थे। रास्ते में उनका काफिला न्यू दक्षिणी बाइपास पर भारत पेट्रोलियम के जीएस फिलिंग स्टेशन पर रुका। इसी दौरान सुरक्षाकर्मी पास के न्यू बजरंग ढाबे पर खाना लेने गए।
ढाबे पर पहले से ही पांच युवक कार में बैठकर शराब पी रहे थे और उन्होंने भी खाना ऑर्डर किया था। ढाबे के कर्मचारियों ने पहले सुरक्षाकर्मियों को खाना दे दिया, जिससे युवक भड़क गए और विवाद शुरू हो गया। सुरक्षाकर्मी विवाद को टालकर वहां से चले गए, लेकिन युवक उनका पीछा करते हुए पेट्रोल पंप तक पहुंच गए, जहां धीरेंद्र शास्त्री मौजूद थे।
पेट्रोल पंप के मैनेजर टीटू कुशवाहा के अनुसार, धीरेंद्र शास्त्री करीब 45 मिनट वहां रुके और सुबह 3:30 बजे के आसपास रवाना हो गए। हालांकि, ढाबा मालिक संजय चौधरी और पेट्रोल पंप मैनेजर टीटू कुशवाहा ने विवाद की घटना से इनकार किया है।






