
अंशुल मौर्य
वाराणसी, 22 अगस्त 2025:
यूपी के वाराणसी जिले में 12 घण्टे के भीतर हत्या की दूसरी वारदात ने दहशत फैला दी। सारनाथ में कॉलोनाइजर के मर्डर के बाद पार्किंग को लेकर एक मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दबंगों ने एक शिक्षक डॉ. प्रवीण झा को ईंट और लोहे की रॉड से बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस ने इस वारदात के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
झगड़े पर कार हटाने को मान गया था शिक्षक
ये सनसनीखेज घटना भेलूपुर थाना क्षेत्र के मातृ छाया अपार्टमेंट के बेसमेंट में हुई। यहां सनबीम स्कूल में कार्यरत 48 वर्षीय शिक्षक डॉ. प्रवीण कुमार झा बीती रात करीब 8 बजे बाजार से लौटकर बेसमेंट में अपनी कार पार्क कर रहे थे। इसी दौरान अपार्टमेंट के ही कुछ लोगों ने उनकी कार खड़ी होने की जगह को लेकर आपत्ति जताई। प्रवीण ने विवाद से बचने के लिए कार हटाने की बात स्वीकार कर ली, लेकिन यह छोटा-सा विवाद जल्द ही हिंसक रूप ले लेगा, किसी ने सोचा भी नहीं था।
दबंग शिक्षक के दम तोड़ने तक वार करते रहे
आरोपियों में शामिल आदर्श सिंह और उसके दो सहयोगियों ने पहले प्रवीण के साथ गाली-गलौज शुरू की। देखते ही देखते मामला हाथापाई तक पहुंच गया। गुस्से में आगबबूला हुए हमलावरों ने शिक्षक को लात-घूंसे मारे, फिर पास पड़ी ईंट उठाकर उनके सिर पर ताबड़तोड़ प्रहार किए। इतने पर भी हमलावरों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। एक आरोपी ने लोहे की रॉड लाकर प्रवीण के सिर पर कई वार किए, जिससे वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़े। हमलावरों ने तब तक पिटाई जारी रखी, जब तक प्रवीण ने दम नहीं तोड़ दिया।
तीन घण्टे में गिरफ्तार किए गए हमलावर
शिक्षक की चीख-पुकार सुनकर अपार्टमेंट के लोग और उनके परिजन मौके पर दौड़े। खून से लथपथ प्रवीण को देखकर सभी सन्न रह गए। परिजन तुरंत उन्हें ट्रॉमा सेंटर ले गए यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद प्रवीण को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर भेलूपुर एसीपी गौरव कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। रात 3 बजे तक चली ताबड़तोड़ छापेमारी के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी आदर्श सिंह सहित तीनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया।
12 घंटे में दूसरी वारदात, शिक्षक की हत्या से साथी दुखी, परिजन सदमे में
यह हत्या वाराणसी में 12 घंटे के भीतर दूसरी बड़ी आपराधिक घटना है। गुरुवार तड़के सारनाथ में बाइक सवार बदमाशों ने कॉलोनाइजर महेंद्र गौतम की गोली मारकर हत्या कर दी थी। लगातार हो रही इन वारदातों ने शहर में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाए हैं। डॉ. प्रवीण झा भगवानपुर स्थित सनबीम स्कूल में एक सम्मानित शिक्षक थे। उनकी इस तरह निर्मम हत्या से शिक्षक समुदाय और स्कूल में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अपार्टमेंट के रहवासियों ने बताया कि प्रवीण एक शांत और सज्जन व्यक्ति थे, जो कभी किसी से विवाद में नहीं पड़ते थे।






