Madhya Pradesh

भोपाल सेंट्रल जेल में खूनी खेल! खूंखार कैदी ने ISIS आतंकी पर किया जानलेवा हमला

भोपाल, 05 नवंबर, 2024
आठ साल बाद दीवाली के अवसर पर केंद्रीय जेल भोपाल में फिर लापरवाही दोहराई गई। आठ साल पहले दीवाली के दिन सिमी के आतंकी जेल ब्रेक कर फरार हुए थे और अब दिवाली के बाद जेल के अंदर ही राजेश नाम के खूंखार कैदी ने कथित ISIS के कथित आतंकी शाहिद नाम के कैदी पर जानलेवा हमला कर दिया। जानकारी के मुताबिक खूंखार कैदी राजेश पहले भी जेल के अंदर कई वारदातों को अंजाम दे चुका है।

घटना मंगलवार सुबह की है। जहां घटना की जानकारी के बाद जेल प्रबंधन ने शाहिद को इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल पहुंचाया और मामले की गांधीनगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई। इधर सेंट्रल जेल प्रबंधन का कहना है कि दोनों का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था, इसलिए दोनों को जेल अंदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आरोपी राजेश ने अपनी हथकड़ी से शाहिद के सिर पर हमला किया है। हमले से शाहिद को सिर में चोट लगी है। बता दें कि जेल में कैदियों के बीच मारपीट की यह पहली घटना नहीं है। इसके पहले भी जेल के भीतर मारपीट की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

मध्य प्रदेश में ISIS के मॉड्यूल का खुलासा करते हुए NIA ओर ATS ने जबलपुर 3 लोगों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार आरोपियों में सैयद ममूर अली, मोहम्मद आदिल खान और मोहम्मद शाहिद शामिल थे। तलाशी के दौरान भारी मात्रा में धारदार हथियार, गोला-बारूद, आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल उपकरण भी जब्त किए गए थे। इनमें से एक आरोपी शाहिद पर जेल में हमला हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button