आशुतोष तिवारी
सुल्तानपुर, 26 मई 2025:
यूपी के सुल्तानपुर जिले में लखनऊ-वाराणसी हाईवे स्थित असरोगा टोल प्लाजा पर तीन युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। आरोपियों ने खुद को एसटीएफ का जवान बताया और कर्मचारियों से मारपीट की। घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।
लाठियों से लैस होकर चार बूथों में की तोड़फोड़
टोल प्लाजा प्रबंधक जितेन्द्र सिंह के अनुसार, यूपी 44 एयू 8487 नंबर की गाड़ी से आए नदीम उर्फ चांद फैसल खान और संतराम ने टोल कर्मियों से गाली-गलौज की। पहले तो वे चले गए, लेकिन फिर लौटकर आए। इस बार उन्होंने अपनी गाड़ी की नंबर प्लेट हटा रखी थी।आरोपियों ने लाठी-डंडों से बूथ नंबर दो,तीन पांच और छह में तोड़फोड़ की।
हमले में बेहोश हुआ टोल प्लाजा का कर्मचारी
युवकों ने टोल प्लाजा के कर्मचारी सत्येन्द्र द्विवेदी, दुर्गा यादव और गौरव साहू को डंडों से पीटा। इस दौरान गौरव साहू बेहोश हो गए। उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपी तीन बार टोल प्लाजा पर लौटे। आखिरी बार वे ऑफिस में घुस गए। वहां दो मॉनिटर, एक प्रिंटर और एक सीपीयू तोड़ दिए।
पीछा करने पर फरार हुए हमलावर
स्टाफ को जान से मारने की धमकी देकर तेज रफ्तार में फरार हो गए। पुलिस की 112 गाड़ी ने पीछा किया, लेकिन वे भाग निकले। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। थानाध्यक्ष कुड़वार अमित मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।