Uttar Pradesh

डंपर में घुसी बाइक, दो की मौत, गुस्साए ग्रामीणों का हाइवे पर हंगामा, पथराव किया

अशरफ अंसारी

इटावा, 16 मार्च 2025:

यूपी के इटावा जिले में इकदिल थाना क्षेत्र कानपुर-आगरा हाइवे पर नगला दलप गांव के पास सड़क हादसे में बाइक सवार एक बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने वाहनों पर पथराव कर दिया। इस दौरान एक पत्रकार भी जख्मी हो गया।

हादसे के बाद का मंजर देख भड़के ग्रामीण

इकदिल थाना क्षेत्र के परशुपुरा गांव में रहने वाला लालू आठ साल के सार्थक को लेकर शनिवार की शाम बाइक से जा रहा था। नगला दलप गांव के पास उसकी बाइक आगे जा रहे डंपर में घुस गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों के शव ट्रक के पीछे वाले हिस्से में फंसे रहे। इसमें दोनों की मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर भारी संख्या में लोग जमा हो गए। वहां का मंजर देख भड़के लोगों ने वाहनों पर जमकर पत्थर बाजी की, साथ ही साथ एक पत्रकार को भी जमकर पीटा।

वाहनों में आग लगाने की हुई कोशिश, पत्रकार से भी मारपीट का आरोप

इस पूरे हंगामे के दौरान हाइवे पर जाम लग गया। भीड़ ने वाहनों में तोड़फोड़ कर आग लगाने की कोशिश की। इसी दौरान वहां पहुंचे पत्रकार संजीव से भी बहस हो गई। संजीव का आरोप है कि उकसाने पर उसके साथ मारपीट की गई। उसने मोबाइल छीने जाने का आरोप लगाया है। सूचना पाकर मृतकों के परिजन भी वहां आ गए। फिलहाल पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button