
प्रयागराज,28 जनवरी 2025
प्रयागराज के महाकुंभ में एक लड़के ने गर्लफ्रेंड के आइडिया से नीम दातून बेचकर जबरदस्त कमाई की है। वह लड़का अब तक पांच दिन में 30 से 40 हजार रुपये कमा चुका है, और कभी-कभी रात में बिक्री इतनी बढ़ जाती है कि वह 9 से 10 हजार रुपये भी कमा लेता है। इस आइडिया में कोई इन्वेस्टमेंट नहीं है, और उसे यह सुझाव उसकी गर्लफ्रेंड ने दिया था, जो उसे मुफ्त में दातून लेकर बेचने का कहकर अच्छा पैसा कमाने का रास्ता दिखाया।
आदर्श तिवारी नामक इंस्टाग्राम यूजर ने इस लड़के का वीडियो शेयर किया, जिसमें वह गर्लफ्रेंड के सुझाव को अपना सफलता का राज मानता है। महाकुंभ में इस तरह के अनोखे व्यापारों का सिलसिला जारी है, जिसमें कई साधू, बाबा, और सेलिब्रिटी भी अपने तरीके से पहचान बना रहे हैं। यह घटना इस महाकुंभ में नए और अनूठे अवसरों की तस्वीर पेश करती है।