फतेहपुर,16 मार्च 2025
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के हथगाम थाना क्षेत्र के इरादतपुर धामी गांव में जायदाद के लालच में छोटे भाई ने अपने रिश्तेदार के साथ मिलकर बड़े भाई की निर्मम हत्या कर दी। अविवाहित रामबरन यादव अपनी जमीन पर खेती करता था, लेकिन उसका छोटा भाई शिवबरन यादव उस पर कब्जा करना चाहता था। शक था कि रामबरन अपनी जमीन पड़ोसी के नाम न कर दे, इसी कारण शिवबरन ने रिश्तेदार लाल सिंह के साथ मिलकर उसकी हत्या की योजना बनाई। मंगलवार रात जब रामबरन अपने खेत पर नलकूप की कोठरी खोल रहा था, तभी शिवबरन और लाल सिंह ने कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी मौके पर ही जान ले ली। हत्या के बाद शव को गेहूं के खेत में छुपा दिया, लेकिन सुबह ग्रामीणों ने रक्तरंजित शव देखकर पुलिस को सूचना दी।
जांच में पुलिस को शिवबरन और उसके रिश्तेदार पर शक हुआ और रविवार सुबह उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में शिवबरन ने जायदाद के शक में हत्या करने की बात कबूल की। पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी, दो मोबाइल, एक बैग में कपड़े और 450 रुपये नकद बरामद किए। एडिशनल एसपी विजय शंकर मिश्र ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।