National

खाली घर का आया ₹90,000 बिजली बिल, कंगना रनौत के दावे पर बिजली कंपनी ने पेश की सफाई

मनाली, 10 अप्रैल 2025

हिमाचल प्रदेश में मशहूर अभिनेत्री और मंडी से लोकसभा सांसद कंगना रनौत के बिजली बिल विवाद ने सियासी रंग ले लिया है। कंगना ने हाल ही में कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि उनके मनाली स्थित खाली घर का बिजली बिल ₹1 लाख आया है, जबकि वह वहां रहती भी नहीं हैं। इस बयान के बाद राज्य की बिजली कंपनी एचपीएसईबीएल ने पूरे मामले पर स्पष्टीकरण जारी किया है।

बिजली विभाग के अनुसार, कंगना के घर का बिल ₹90,384 है जो जनवरी और फरवरी 2025 के दो महीनों का है। इसमें ₹32,287 का पुराना बकाया भी शामिल है, जिसे पहले भुगतान नहीं किया गया था। एचपीएसईबीएल ने बताया कि अक्टूबर से दिसंबर 2024 के बीच कंगना के घर का बिल ₹82,061 था, जिसका समय पर भुगतान नहीं किया गया। जनवरी और फरवरी के बिल का भुगतान 28 मार्च को किया गया था।

बिजली विभाग का कहना है कि कंगना के घर में हर महीने बिजली की खपत 5,000 से 9,000 यूनिट के बीच रही है, जो सामान्य से काफी अधिक है। साथ ही उन्हें हिमाचल सरकार की बिजली सब्सिडी का लाभ भी मिल रहा है।

इससे पहले कंगना ने कांगू में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे और कहा था कि जब-जब कांग्रेस सत्ता में रही है, घोटाले हुए हैं। उन्होंने 2जी घोटाले का भी जिक्र किया। प्रधानमंत्री की तुलना करते हुए कहा कि चांद पर भी दाग होता है, लेकिन प्रधानमंत्री पर कोई दाग नहीं।

बिजली कंपनी के इस जवाब के बाद मामला और गरमाता दिख रहा है। कंगना के समर्थक और विरोधी दोनों ही सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। अब देखना होगा कि कंगना इस स्पष्टीकरण पर क्या जवाब देती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button