हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 27 जून 2025:
यूपी के गोरखपुर जिले में स्थित एनेक्सी भवन में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने कार्यशाला आयोजित की गई। आपातकाल की बरसी पर हुई इस कार्यशाला में सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि 25 जून 1975 को कांग्रेस सरकार ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए पूरे देश पर आपातकाल थोप दिया था। भारतीय जनता पार्टी लोकतंत्र की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। हर वर्ष यह दिन मनाने का उद्देश्य यही है कि नई पीढ़ी को उन काले दिनों की सच्चाई बताई जा सके, जब देश में संविधान को कुचल दिया गया था।
उन्होंने युवा कार्यकर्ताओं को आपातकाल के दौरान देश में घटित घटनाओं और लोकतंत्र पर हुए हमले की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि आपातकाल में न तो बोलने की आज़ादी थी, न ही प्रेस को सच दिखाने का हक। हजारों विपक्षी नेताओं, पत्रकारों और आम नागरिकों को जेल में डाल दिया गया। आपातकाल के 50 वर्ष पूरे होने पर भाजपा देशभर में विशेष अभियान चला रही है। इसका उद्देश्य है कि आम जनता, विशेषकर युवा, यह जान सकें कि कांग्रेस ने किस तरह लोकतंत्र को दबाने का प्रयास किया था।
कार्यशाला के दौरान मंत्री ने युवा कार्यकर्ताओं के सवालों के जवाब दिए। उन्होंने कहा कि युवाओं की जिम्मेदारी है कि वे हमेशा सच के साथ खड़े रहें और तानाशाही प्रवृत्तियों का विरोध करें। कार्यक्रम के अंत में सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने लोकतांत्रिक मूल्यों और संविधान की रक्षा का संकल्प लिया।