
पटना सिटी,8 जुलाई 2025
पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र अंतर्गत पीरदमरिया में मंगलवार देर रात पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें कुख्यात अपराधी विकास उर्फ राजा मारा गया। राजा का नाम हाल ही में चर्चित गोपाल खेमका हत्याकांड में सामने आया था, जहां उस पर हथियारों की आपूर्ति करने का आरोप था।
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को हत्याकांड से जुड़े एक शूटर की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इलाके में रातभर छापेमारी की। इसी दौरान जब पुलिस की टीम पीरदमरिया इलाके में पहुंची, तो वहां मौजूद राजा ने पुलिस पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें राजा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटनास्थल से एक पिस्तौल, एक गोली और एक कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज, पटना भेज दिया है।
स्थानीय पुलिस मुठभेड़ को लेकर फिलहाल कोई अधिकारिक बयान देने से बच रही है। अधिकारियों ने बताया कि इस पूरे मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) खुद जानकारी साझा करेंगे।
राजा पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज थे और वह लंबे समय से पुलिस की रडार पर था। खेमका हत्याकांड में उसका नाम आने के बाद पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। उसकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई थी, जो लगातार विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी।
इस कार्रवाई को पटना पुलिस की एक बड़ी सफलता के तौर पर देखा जा रहा है। मुठभेड़ की जांच और अन्य संभावित लिंक की पुष्टि के लिए पुलिस मामले की गहराई से छानबीन कर रही है।