NationalUttar Pradesh

इटावा : 3 साल की बच्ची खा गई 2 किलो बाल, डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर निकाले

अशरफ अंसारी

इटावा, 14 फरवरी 2025:

सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में डॉक्टरों की टीम ने एक दुर्लभ सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम देते हुए 3 साल की बच्ची के पेट से करीब 2 किलो बाल बाहर निकाले। बच्ची रैपुनजेल सिंड्रोम नामक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित थी, जिसमें व्यक्ति अपने बालों को तोड़कर निगलने लगता है, जिससे पेट में बालों का गुच्छा जमा हो जाता है।

सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में हुई जटिल सर्जरी

बच्ची को पेट दर्द और अन्य समस्याओं के कारण 31 जनवरी को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग में भर्ती कराया गया था। जांच के दौरान डॉक्टरों ने पाया कि उसके पेट में बड़ी मात्रा में बाल जमा हो चुके थे। इसके बाद डॉ. रफे रहमान और डॉ. सर्वेश कुमार गुप्ता की टीम ने गुरुवार को जटिल ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया और बच्ची के पेट से लगभग 2 किलो बालों का गुच्छा निकाला।

बाल खाने की आदत है एक बीमारी

डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची की हालत स्थिर है। उसे कुछ दिनों तक मेडिकल ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा। डॉक्टरों ने माता-पिता को सतर्क रहने की सलाह दी है, ताकि बच्ची दोबारा इस बीमारी से प्रभावित न हो। बताया कि रैपुनजेल सिंड्रोम एक दुर्लभ मानसिक स्थिति है, जिसमें व्यक्ति अपने ही बालों को खाने की आदत विकसित कर लेता है। यदि इस आदत पर समय रहते ध्यान न दिया जाए, तो यह गंभीर शारीरिक जटिलताओं का कारण बन सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button