Uttar Pradesh

गांव आई विद्युत विभाग की टीम पर ग्रामीणों का हमला, वाहन तोड़े फिर छीने मोबाइल

अशरफ अंसारी

इटावा, 2 फरवरी 2025:

यूपी के इटावा जिले के सैफई थाना क्षेत्र के गांव विहारी भटपुरा में चेकिंग करने पहुंची विद्युत विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। अफसरों के मोबाइल छीन लिए वहीं वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। वहां से भागी अवर अभियंता व उनकी टीम ने थाने में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

कटिया देख कार्रवाई करने पर भड़के ग्रामीण

विद्युत विभाग के अवर अभियंता विजय शंकर के मुताबिक वो और उनकी टीम विहारी भटपुरा गांव पहुंची। बिजली चोरी पकड़ने व इस अपराध के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए गांव में चेकिंग शुरू की गई। गांव में रहने वाले रणवीर सिंह द्वारा कटिया डालकर बिजली चोरी करते देखा गया। इस मामले में बिजली विभाग की तरफ से कार्रवाई शुरू की गई तो रणवीर सिंह का परिवार एकजुट हो गया और ग्रामीणों को बुला लिया। इसके बाद लाठी डंडे लेकर हमला बोल दिया। टीम की दो गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया और मोबाइल भी छीन लिए।

टीम भाग कर पहुंची थाने, छह लोगों पर एफआईआर दर्ज

ग्रामीणों का गुस्सा देख बिजली विभाग की टीम गांव से भाग कर सैफई थाने पहुंची। यहां अवर अभियंता ने पूरे प्रकरण की जानकारी पुलिस को दी। सैफई थाना प्रभारी आरके शर्मा ने बताया कि बिजली विभाग की टीम के ऊपर हुए हमले के मामले में छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसमे लविश यादव, अंकित यादव, जयप्रकाश यादव, रणवीर सिंह यादव के पुत्र शीलू उर्फ शैलेंद्र, वही दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपियों की तलाश की जा रही है जल्द ही उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button