
इटावा, 15 जुलाई 2025:
यूपी के इटावा जनपद के बकेवर क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के नजदीक एक प्रेमी युगल ने आत्महत्या का प्रयास किया। दोनों ने एक पेड़ से फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की। इस घटना में युवक की मौत हो गई, जबकि युवती का फंदा समय रहते खुल गया और वह बेहोशी की हालत में पेड़ की डाल पर लटकी मिली। गंभीर हालत में उसे सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
घटना की सूचना मंगलवार को ग्रामीणों ने पुलिस और परिजनों को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। युवती को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।पुलिस के मुताबिक युवक के गले में युवती का दुपट्टा और युवती के गले में युवक की शर्ट लिपटी हुई थी, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों ने आत्महत्या के इरादे से फांसी लगाई थी।
जानकारी के अनुसार प्रेमी के साथ प्रेमिका भी नाबालिग हैं। दोनों के गांव आसपास हैं। उनका प्रेम संबंध लगभग तीन साल से चल रहा था। जिस स्थान पर यह घटना हुई, वहां से युवती का घर मात्र 300 मीटर की दूरी पर बताया जा रहा है।
परिजनों के मुताबिक युवक अहमदाबाद में काम करता था। 10 दिन पहले ही गांव लौटा था। सोमवार दोपहर को वह घर से यह कहकर निकला कि काम पर जा रहा है। उसके घर सोमवार रात लड़की की मां पहुंची और परिवार को धमकाते हुए कहा कि उनका बेटा, उसकी बेटी को भगा ले गया है। अगर वह मिला तो जान से मार देंगे।
इस घटना के बाद लड़के के परिजन लड़की के परिवार पर हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगा रहे हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। युवती के होश में आने का इंतजार है।