
अशरफ अंसारी
इटावा, 24 मई 2025:
यूपी के इटावा जिले की चौबिया पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान भाग रहे बाइक सवार बदमाश को पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए फिरोजाबाद के बदमाश करन उर्फ पुच्चा गिहार पर 30 मुकदमे दर्ज हैं।
शनिवार को एसओजी व सर्विलांस की टीम चौबिया थाने की पुलिस ग्राम मिलकियापुर तिराहे पर वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक सवार को रूकने का इशारा किया गया तो बाइक सवार ने द्वारा पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस टीम ने भी गोली चलाई। पैर में गोली लगने से गिरे बदमाश को धर दबोचा गया। पकड़ा गया बदमाश फिरोजाबाद के सिरसागंज निवासी करन उर्फ पुच्चा गिहार है। पुलिस के मुताबिक उसके पास मिली बाइक चोरी की है। उस पर गैंगस्टर समेत 30 मुकदमें दर्ज हैं। उसके पास एक अवैध असलहा भी मिला है।






