अशरफ अंसारी
इटावा, 27 जनवरी 2025:
पुलिस की सख्ती के बाद भी युवक बाइक पर स्टंटबाजी से बाज नहीं आ रहे हैं। जिले में एक युवक को स्टंट करना काफी महंगा पड़ गया। उसके कारनामे की जानकारी होने पर पुलिस ने बाइक का 15 हजार रुपये का चालान काटा है।
चलती बाइक पर खड़े युवक का वीडियो हुआ वायरल
इटावा में बाइक पर स्टंट दिखाने का एक वीडियो
मीडिया पर वायरल हुआ था। युवक चलती बाइक की सीट पर खड़े होकर मस्ती करता दिखा। उस पर पुलिस के सोशल मीडिया सेल की नजर पड़ी तो पड़ताल की और ट्रैफिक पुलिस को जानकारी दी। ट्रैफिक पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सोमवार को बाइक का 15000 रुपये का चालान काट दिया।
