नोएडा,2 दिसंबर 2024
नोएडा में संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसानों ने सोमवार को दिल्ली कूच के लिए आंदोलन किया, जिसे फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। किसानों ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण समेत जिला प्रशासन को अपनी मांगें पूरी करने के लिए सात दिनों का समय दिया है। इस दौरान किसान दलित प्रेरणा स्थल पर ही रुकेंगे। प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ लंबी बातचीत के बाद किसानों ने यह फैसला लिया।
प्राधिकरण ने समस्या का समाधान एक सप्ताह में करने का आश्वासन दिया है।धरना स्थगित होने के बाद पुलिस प्रशासन ने दलित प्रेरणा स्थल के गेट नंबर-3 के सामने से बैरिकेड हटाकर यातायात चालू कर दिया। पुलिस कमिश्नरेट ने बयान जारी कर बताया कि दिल्ली कूच की संभावना के चलते लागू यातायात डायवर्जन को समाप्त कर दिया गया है। इससे लंबे समय से जाम से परेशान वाहन चालकों को राहत मिली है।