फतेहपुर, 21 दिसंबर 2024
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक व्यापारी से शेयर ट्रेडिंग में मुनाफे का लालच देकर करीब 1.25 करोड़ रुपये ठगने का मामला सामने आया है। पीड़ित व्यापारी वसुमित्र ओमर ने पुलिस को शिकायत दी कि उसे 29 सितंबर 2024 को जेपी मार्गन स्टॉक क्लब नामक व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने का मैसेज आया। ग्रुप के एडमिन आयुष शर्मा, नीता शर्मा और सनोके विश्वनाथन ने खुद को जेपी मार्गन का कर्मचारी बताकर वसुमित्र को विश्वास में लिया। इसके बाद, वसुमित्र ने शेयर ट्रेडिंग के लिए एकाउंट ओपन किया और शुरुआत में मुनाफा होने पर उसने विभिन्न बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर करना शुरू कर दिया।
वसुमित्र ने 16 बैंकों के खातों में कुल 23 लाख 40 हजार रुपये ट्रांसफर किए और बाद में अन्य बैंक खातों में 76 लाख रुपये जमा किए। लेकिन जब उसने अपना पैसा वापस लेने की कोशिश की, तो जालसाजों ने कमीशन की मांग की और बाद में मनी लांड्रिंग एक्ट का हवाला देते हुए सिक्योरिटी के तौर पर 29.69 लाख रुपये और जमा करने की मांग की। जब व्यापारी को एहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो गया है, तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।