
आदित्य मिश्र
अमेठी, 18 सितम्बर 2025 :
यूपी के अमेठी जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में चोर और ड्रोन की तैरती अफवाहों ने ग्रामीणों की नींद उड़ा दी है।आलम ये है कि लोग दिन भर के कामकाज की थकान मिटाने की जगह लाठी लेकर पहरा दे रहे हैं।
ग्रामीण रात में पुलिस गश्त बढाने की मांग कर रहे हैं वहीं पुलिस के अधिकारी इस भय को सिर्फ अफवाह बता रहे हैं।
अमेठी के गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र में रात के दौरान इस मंजर को देखा जा सकता है। यहां कई गांवों में इन दिनों अजीब हालात हैं। जहां आमतौर पर रात को गांवों में सन्नाटा और सुकून रहता है, वहीं अब ग्रामीण हाथों में लाठी-डंडा लेकर गलियों में गश्त करते दिख रहे हैं। क्षेत्र के पूरे गांव, संग्रामपुर, अमेठी, सैदपुर, सैठा, पठानपुर सहित कई गांवों के लोग बारी-बारी से पहरेदारी कर रहे हैं। ग्रामीणों के मुताबिक बीते दिनों चोरी व अन्य आपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं। ऐसे में वे मजबूरन खुद ही सुरक्षा का जिम्मा उठा रहे हैं। रमेश यादव ने बताया, “रात को ड्रोन दिखाई देता है, चोर आते हैं, इसलिए हम खुद सुरक्षा कर रहे हैं। पुलिस पर भरोसा नहीं है। वहीं 65 वर्षीय रामफेर यादव ने कहा, दिन में खेती और रात में रखवाली करनी पड़ रही है। न दिन में सो पाते हैं, न रात में। पुलिस की गश्त जरूरी है।
गांव के अन्य बुजुर्ग भी यही कहते हैं कि वे दिनभर काम करने के बाद भी रात को सुरक्षा के लिए गलियों में उतर आते हैं। हालांकि पुलिस इसको अफवाह बता रही है। अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि ड्रोन जैसी कोई बात नहीं है। यह क्षेत्र ट्रैफिक एरिया में आता है, इसलिए रात में ऐसी गतिविधियां सामान्य हैं। लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस लगातार तत्पर है।






