
इस्लामाबाद, 1 मई 2025 —
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में भारत के संभावित सैन्य हमले का भय गहराता जा रहा है। इसी डर के चलते पाकिस्तान ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के 29 शहरों में आपातकालीन चेतावनी सायरन लगाने का आदेश जारी किया है। पेशावर, एबटाबाद, मर्दान समेत प्रमुख शहरों में इन सायरनों को लगाया जाएगा ताकि किसी भी हमले की स्थिति में आम जनता को समय रहते सचेत किया जा सके।
पाकिस्तानी सरकार का दावा है कि भारत, एलओसी पर स्थिति को जानबूझकर तनावपूर्ण बना रहा है। खैबर पख्तूनख्वा सरकार ने स्पष्ट किया कि वॉर्निंग सिस्टम युद्ध या किसी भी आपातकालीन स्थिति में नागरिकों को सुरक्षा उपाय करने में मदद करेगा। निर्देशों के अनुसार, सायरनों की आवाज़ कम से कम 10 से 15 किलोमीटर तक सुनी जा सकेगी और इसके लिए 10 एचपी के सायरन हूटर इंस्टॉल किए जाएंगे।
पाकिस्तान ने दावा किया है कि उसे खुफिया एजेंसियों से जानकारी मिली है कि भारत जल्द ही कोई सैन्य कार्रवाई कर सकता है। इसके चलते पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अमेरिका से अपील की है कि वह भारत पर दबाव डाले ताकि वह ‘जिम्मेदारी से’ व्यवहार करे। पाकिस्तानी प्रशासन ने यह भी कहा कि भारत के संभावित हमले के डर से उसने अपने फाइटर जेट्स और परमाणु हथियारों को छिपा दिया है।
गौरतलब है कि 26 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष पर्यटक मारे गए थे। भारत ने इस हमले में पाकिस्तान समर्थित आतंकियों के शामिल होने का आरोप लगाया है और दो पाकिस्तानी नागरिकों सहित तीन आतंकियों की पहचान की है। हालांकि पाकिस्तान इस घटना में किसी भी भूमिका से इनकार कर रहा है।
इस घटनाक्रम के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है और दोनों देशों की सीमाओं पर सैन्य गतिविधियां तेज हो गई हैं।






