Ho Halla SpecialUttar Pradesh

बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल शूटर शिवा समेत पांच यूपी में गिरफ्तार

बहराइच 10 नवंबर 2024

मुंबई पुलिस और यूपी एसटीएफ की सयुंक्त टीम ने बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल मुख्य शूटर समेत पांच लोगों को रविवार देर शाम नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया।

मुंबई के बांद्रा इलाके में बीते 14 अक्टूबर को एनसीपी के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

हत्याकांड में बहराइच के कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के गंडारा निवासी शिव कुमार उर्फ शिवा गौतम का नाम मुख्य आरोपी के रूप में सामने आया था। वह नेपाल में शरण लिए हुए था। जिस पर मुंबई और यूपी एसटीएफ की टीम नजर रख रही थी। मुख्य अभियुक्त से कुछ लोग मिलने के लिए रविवार को रवाना हुए। शिव कुमार उर्फ शिवा गौतम के साथ एक अन्य साथी के साथ रविवार को नानपारा क्षेत्र में हांडा बसेहरी नहर के निकट होने की सूचना मिली। जिस पर मुंबई एसटीएफ निरीक्षक सुनील पवार, निरीक्षक जितेंद्र भारती समेत 14 सदस्यीय टीम और यूपी एसटीएफ के उप निरीक्षक जावेद अहमद सिद्दीकी की अगुवाई में चार सदस्यीय टीम मौके पर पहुंची।

टीम ने नहर पुलिया से हत्याकांड के मुख्य आरोपी शिव कुमार उर्फ शिवा गौतम और अनुराग कश्यप को दबोच लिया। इसके अलावा शरण देने वाले आकाश श्रीवास्तव, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी उर्फ ओम और अखिलेश प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया।

कोतवाली नानपारा में लिखापढ़ी और मेडिकल की कार्यवाही के बाद मुंबई एसटीएफ सभी को साथ लेकर मुंबई चली गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button